16, 17, 18 जनवरी 2018 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

16, 17, 18 जनवरी 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी जनवरी 2018 के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com. You can also download our free Mobile app in Hindi or check old Current affairs MCQs month wise from below links:-
16, 17, 18 जनवरी 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी को कहाँ पर देश की सबसे आधुनिक रिफाइनरी का शुभारंभ किया?
A. असम 
B. बाड़मेर
C. जैसलमेर 
D. कच्छ 
Answer: B 
विस्तार: राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) में एक भारी-भरकम तेल-शोधनशाला के काम के प्रारंभ का 16 जनवरी 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया। 431 अरब रुपए के निवेश से इस तेल-शोधनशाला को सार्वजनिक क्षेत्र के हिन्दुस्तान पेट्रोलियम निगम (HPCL) और राजस्थान सरकार द्वारा एक संयुक्त उपक्रम के रूप में स्थापित किया जा रहा है...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी वैश्विक विनिर्माण सूचकांक में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
A. 10वां
B. 20वां
C. 25वां
D. 30वां
Answer: D
विस्तार: जिनेवा-स्थित विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum – WEF) द्वारा जारी वैश्विक विनिर्माण सूचकांक (Global Manufacturing Index) में भारत को 30वें स्थान पर रखा गया है। 14 जनवरी 2018 को जारी इस सूचकांक में भारत चीन (China) से 5 स्थान पीछे है...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


आधार कार्ड के लिए फिंगरप्रिंट और आंखों की पुतली के अलावा चेहरे की पहचान को कब से शुरू किया जायेगा?
A. 1 जनवरी 2018
B. 1 जुलाई 2018
C. 1 मार्च 2018
D. 1 जुलाई 2019
Answer: B
विस्तार: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा 15 जनवरी 2018 को जारी अधिसूचना के अनुसार चेहरे की पहचान (Face Recognition) कर आधार सत्यापन की सुविधा को फिंगरफ्रिंट (fingerprint) अथवा आँखों की पुतली की पहचान (iris scan) में से किसी एक के साथ मिलाकर प्रयुक्त किया जायेगा...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

हाल ही में चुनाव आयोग द्वारा घोषित तिथियों के अनुसार त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव कब होंगे?
A. 28 जनवरी 2018
B. 01 फरवरी 2018
C. 24 मार्च 2018  
D. 18 फरवरी 2018 
Answer: D
विस्तार : चुनाव आयोग द्वारा उत्तर-पूर्व के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनावों की घोषणा की गयी। पहले चरण में 18 फरवरी को त्रिपुरा में वोटिंग होगी। इस बार राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन और वीवीपैट मशीनो का इस्तेमाल किया जाएगा...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK



कौनसा देश हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई समूह का 43वां सदस्य बना है?
A. भारत 
B. पाकिस्तान 
C. जापान 
D. अमेरीका 
Answer: A 
विस्तार : भारत ऑस्ट्रेलिया समूह के निर्यात नियंत्रण व्यवस्था में शामिल हो गया है और यह उस समूह का 43 वां सदस्य बन गया है। ऑस्ट्रेलिया समूह राष्ट्रों का अनौपचारिक संगठन है जो सदस्य देशों को उन निर्यातों पर नियंत्रण में मदद करता है जिन पर निगरानी की ज़रूरत है ताकि रसायनिक और जैविक हथियारों के प्रसार  में इन के इस्तेमाल पर रोक लग सके...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


चंडी लाहिड़ी का हाल ही में निधन हुआ है, वे किस क्षेत्र से जुड़े थी?
A. विज्ञान
B. खेल 
C. साहित्य 
D. राजनीति 
Answer: C 
विस्तार : प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट चंडी लाहिड़ी का बीमारी की  संक्षिप्त अवधि के बाद निधन हो गया है, उनके साथ ही बंगाल के कार्टून के इतिहास का एक अध्याय अंत हो गया है।  लाहिड़ी की आयु 86 वर्ष थी।  सादगी और सहजता से चिह्नित, लाहिड़ी ने बंगाल की पीढ़ियों को अपने हास्य के ब्रांड के साथ छोड़ दिया है। ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


प्रधानमंत्री मोदी, नेतन्याहू ने किस शहर में iCreate centre का उद्घाटन किया है?
A. दिल्ली 
B. अहमदाबाद
C. जयपुर 
D. बैंगलोर 
Answer: B 
विस्तार: गुणवत्तावान उद्यमियों को विकसित करने के लिए iCREATE नामक केन्द्र अहमदाबाद (Ahmedabad) के निकट स्थापित किया गया है तथा इस केन्द्र का उद्घाटन 17 जनवरी 2018 को भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके इज़राइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू ने किया। iCreate नवाचार के माध्यम से सफलता की नई कहानियों हेतु दोनों देशों के लिए रास्ता बनाता है ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK




पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment