कैरोलीन वोज़नियाकी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2018 महिला एकल खिताब जीता

फिनलैण्ड (Finland) की कैरोलीन वोज़नियाकी (Caroline Wozniacki) ने 27 जनवरी 2018 को रोमानिया (Romania) की सिमोना हालेप (Simona Halep) को पराजित कर ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला एकल खिताब जीता तथा इस जीत के साथ अपने करियर का पहला एकल ग्रैण्ड स्लैम जीतने में सफलता भी हासिल की। एक बेहद चुनौतीपूर्ण फाइनल में वोज़नियाकी ने हालेप को तीन सेटों में 7-6 (7-2), 3-6, 6-4 से पराजित कर यह उपलब्धि हासिल की। उल्लेखनीय है कि वोज़नियाकी विश्व न. रहने के बावजूद कोई ग्रैण्ड स्लैम खिताब नहीं जीती थीं। वे 2009 और 2014 में यूएस ओपन (US Open) के फाइनल में पहुँचकर हारी थीं। यह खिताब उनके देश फिनलैण्ड का भी पहला प्रमुख टेनिस खिताब है।

0 comments:

Post a Comment