रोजर फेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2018 पुरुष एकल खिताब जीता

स्विट्ज़रलैण्ड (Switzerland) के रोजर फेडरर (Roger Federer) ने अपना करियर का 20वाँ एकल ग्रैण्ड स्लैम खिताब जीता जब उन्होंने 28 जनवरी 2018 को ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष एकल फाइनल में क्रोएशिया (Croatia) के मारिन किलिच (Marin Cilic) को एक बेहद कड़े मुकाबले में 6-2, 6-7 (5-7), 6-3, 3-6 और 6-1 से पराजित किया। यह उनके करियर का छठवाँ ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब था। इस जीत के साथ पुरुषों में सर्वाधिक ग्रैण्ड स्लैम खिताब जीतने वाले फेडरर चौथे ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने 20 अथवा इससे अधिक ग्रैण्ड स्लैम खिताब जीते हैं। यह कारनामा इससे पूर्व तीन महिला खिलाड़ियों ने ही किया है – मार्ग्रेट कोर्ट (Margaret Court), स्टेफी ग्राफ (Steffi Graf) और सेरेना विलियम्स (Serena Williams)। उल्लेखनीय है कि सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल फेडरर ने पुरुष टेनिस में सर्वाधिक 20 ग्रैण्ड स्लैम जीते हैं जबकि इसके बाद क्रमश: स्पेन (Spain) के राफेल नडाल (Rafael Nadal) और अमेरिका (US) के पीट सैम्प्रास (Pete Sampras) का स्थान है। नडाल ने 16 और सैम्प्रास ने 14 खिताब जीते हैं।

0 comments:

Post a Comment