स्विट्ज़रलैण्ड ने हॉपमैन कप 2018 जीता

स्विट्ज़रलैण्ड ने ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में आयोजित हॉपमैन कप के 30वें संस्करण को 6 जनवरी 2018 को फाइनल में जर्मनी (Germany) को 2-1 से हराकर जीत लिया। इस जीत में स्विट्ज़रलैण्ड के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) की प्रमुख भूमिका रही जिन्होंने पहले अपने एकल मैच जर्मनी के एलेक्ज़ेण्डर ज़्वेरेव (Alexander Zverev) को हराया और फिर बेलिण्डा बेंकिक (Belinda Bencic) के साथ जोड़ी बनाकर हुए मिश्रित युगल मुकाबले में ज़्वेरेव और एजेंलीक कर्बर (Angelique Kerber) की जर्मन जोड़ी को हराकर खिताब अपने देश की झोली में डाल दिया। इससे पहले स्विट्ज़रलैण्ड ने 1992 और 2001 में भी यह खिताब जीता था।
उल्लेखनीय है कि हॉपमैन कप टेनिस की 8 सर्वश्रेष्ठ टीमों का वार्षिक टीम टूर्नानेण्ट है जिसमें महिला और पुरुष दोनों मिलकर अपने देश के लिए प्रतिभागिता करते हैं। इसका आयोजन हर साल पर्थ (Perth) में किया जाता है। अमेरिका (USA) इस टूर्नामेण्ट को सर्वाधिक 6 बार जीतने में सफल हुई है जबकि स्पेन (Spain) ने इसे 4 बार जीता है।

0 comments:

Post a Comment