प्रवासी सांसद सम्मेलन 2018

भारतीय मूल के सांसदों का पहला सम्‍मेलन 9 जनवरी 2018 को नई दिल्‍ली में आयोजित हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस एक दिवसीय सम्‍मेलन का उद्घाटन किया। इस आयोजन में 20 देशों से भारतीय मूल  के 124 सांसद और 17 मेयर ने हिस्सा लिया। इस तरह का आयोजन भारत सरकार की ओर से पहली बार किया जा रहा है, इसमें सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल गयाना से है जिसमें 20 सांसद और 3 मेयर शामिल हैं। प्रथम प्रवासी सांसद सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आप सभी को प्रवासी भारतीय दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मैं दुनिया के कई क्षेत्रों, विश्‍व के हर कोने से यहां आए आप सभी प्रवासी मित्रों का सवा सौ करोड़ देशवासियों की तरफ से स्‍वागत करता हूं। वेलकम टू इंडिया, वेलकम टू होम। 
इस आयोजन में दो मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई, पहले सत्र में विषय रहा  -  विदेशों में बसे भारतीय मूल के सांसद - संघर्ष का सफर और दूसरे भाग में  " पुनरुत्थानशील भारत - विदेशों में बसे भारतीय मूल के सांसदों के योगदान पर विशेष चर्चा होगी ।

0 comments:

Post a Comment