21, 22 जनवरी 2018 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

21, 22 जनवरी 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी जनवरी 2018 के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com. You can also download our free Mobile app in Hindi or check old Current affairs MCQs month wise from below links:-
21, 22 जनवरी 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
केन्द्र सरकार ने स्मार्ट सिटी मिशन में किस शहर को 19 जनवरी 2018 को शामिल किया गया है?
A. बरेली
B. मुरादाबाद
C. कवारत्ती
D. उपरोक्त सभी 
Answer: D 
विस्तार: केन्द्रीय आवास व शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 19 जनवरी 2018 को घोषणा की कि केन्द्र सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन के चौथे चरण के तहत नौ और शहरों को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल किया गया है। ये नौ शहर हैं – उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly), मुरादाबाद (Moradabad), सहारनपुर (Saharanpur), तमिलनाडु का इरोड (Erode), बिहार का बिहार शरीफ (Bihar Sharif), दादरा व नगर हवेली का सिलवासा (Silvasa), दमण और दीव का दीव (Diu), लक्ष्यद्वीप का कवारत्ती (Kavarati) और अरुणाचल प्रदेश का इटानगर (Itanagar).....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने-अपने क्षेत्रों में असाधारण कार्य करने वाली कितनी महिलाओं को सम्मानित किया?
A. 80
B. 112
C. 120
D. 125
Answer: B
विस्तार : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 20 जनवरी 2018 को अपने-अपने क्षेत्रों में असाधारण कार्य करने वाली 112 महिलाओं को सम्मानित किया। इनमें सिर्फ पारंपरिक पेशों से ही नहीं बल्कि गैर-पारंपरिक क्षेत्रों से जुड़ी महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें सिर्फ पारंपरिक पेशों से ही नहीं, बल्कि गैर-पारंपरिक क्षेत्रों से जुड़ी महिलाएं भी शामिल हैं.....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


किस राज्य सरकार ने 'बालासाहेब ठाकरे शहीद सम्मान' योजना की शुरूआत की है?
A. बिहार
B. झारखंड
C. पंजाब
D. महाराष्ट्र
Answer: D
विस्तार : महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में 'बालासाहेब ठाकरे शहीद संमान' योजना शुरू की, जिसके अंतर्गत शहीदों के परिवार के सदस्यों को महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के साथ नौकरी प्रदान की जाएगी। शहीद जवानों के वारिसों को उनकी पात्रता के अनुसार एस टी महामंडल में नंकरी दने, उनकी पत्नी को एस टी में आजीवन मुफ्त यात्रा का पास उपलब्ध.....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


किस देश ने ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप 2018 जीता है?
A. भारत
B. इंग्लैंड
C. ऑस्ट्रेलिया
D. पाकिस्तान 
Answer: A 
विस्तार : भारत ने ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप 2018 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को दो विकेट के हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। भारत ने पिछली बार भी ये खिताब अपने नाम किया था। फाइनल मुकाबला यूएई में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारत ने एक भी मैच नहीं गवांया .....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK



पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment