27, 28 जनवरी 2018 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

27, 28 जनवरी 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी जनवरी 2018 के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com. You can also download our free Mobile app in Hindi or check old Current affairs MCQs month wise from below links:-
27, 28 जनवरी 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
69वे वें गणतंत्र दिवस पर मनाया मुख्य अतिथि कौन थे?
A. डोनाल्ड ट्रंफ 
B. आसियान देशों के प्रमुख
C. नवाज शरीफ 
D. एंजेला मोर्केल 
Answer: B 
विस्तार : देश ने 26 जनवरी 2018 को 69वां गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर देशभर में हर जगह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आय़ोजित हुआ जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। गणतंत्र दिवस पर इस बार आसियान देशों के प्रमुख मुख्य अतिथि बने, गणतंत्र दिवस के समारोह में 10 राष्ट्राध्यक्षों को चीफ गेस्ट बनाना एक तरह का रिकॉर्ड तो है ही, यह इसलिए भी खास है कि इस साल भारत-आसियान दोस्ती के 25 साल पूरे हो रहे हैं। आसियान के सदस्य देशों में लाओस, कंबोडिया, ब्रूनेई , इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं। .....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

हाल ही में डॉ. गुरचरण सिंह कलकत का निधन हुआ है, वे किस क्षेत्र से जुड़े थे?
A. खेल
B. रसायन विज्ञान
C. कृषि विज्ञान
D. राजनीति
Answer: C
विस्तार: भारत को खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने वाली “हरित क्रांति” (“Green Revolution”) में प्रमुख भूमिका निभाने वाले डॉ. गुरचरण सिंह कलकत (Dr. Gurcharan Singh Kalkat) का 27 जनवरी 2018 को 92 वर्ष की आयु में चण्डीगढ़ में निधन हो गया। कलकत पंजाब के कृषि आयुक्त थे तथा बाद में उन्होंने भारत के कृषि आयुक्त (Agriculture Commissioner of India) का पद संभाला था.....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2018 का महिला एकल खिताब किसने जीता है ?
A. कैरोलीन वोज़नियाकी
B. सेरेना विलियम्स
C. वीनस विलियम्स
D. सिमोना हालेप
Answer: A
विस्तार: फिनलैण्ड (Finland) की कैरोलीन वोज़नियाकी (Caroline Wozniacki) ने 27 जनवरी 2018 को रोमानिया (Romania) की सिमोना हालेप (Simona Halep) को पराजित कर ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला एकल खिताब जीता तथा इस जीत के साथ अपने करियर का पहला एकल ग्रैण्ड स्लैम जीतने में सफलता भी हासिल की।.....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2018 का पुरुष एकल खिताब किसने जीता है ?
A. एंडी मरे 
B. रोजर फेडरर
C. नोवाक जोकोविच
D. मारिन किलिच
Answer: B
विस्तार: स्विट्ज़रलैण्ड (Switzerland) के रोजर फेडरर (Roger Federer) ने अपना करियर का 20वाँ एकल ग्रैण्ड स्लैम खिताब जीता जब उन्होंने 28 जनवरी 2018 को ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष एकल फाइनल में क्रोएशिया (Croatia) के मारिन किलिच (Marin Cilic) को एक बेहद कड़े मुकाबले में 6-2, 6-7 (5-7), 6-3, 3-6 और 6-1 से पराजित किया। यह उनके करियर का छठवाँ ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब था। इस जीत के साथ पुरुषों में सर्वाधिक ग्रैण्ड स्लैम खिताब जीतने वाले फेडरर चौथे ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने 20 अथवा इससे अधिक ग्रैण्ड स्लैम खिताब जीते हैं.....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment