9, 10 जनवरी 2018 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

9, 10 जनवरी 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी जनवरी 2018 के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
9, 10 जनवरी 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
भारत के सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर का क्या नाम है?
A. सूरज 
B. प्रत्यूष
C. अप्सरा 
D. निर्मल 
Answer: B 
विस्तार: केन्‍द्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 8 जनवरी 2018 को पुणे में भारत का सबसे तेज और पहला मल्‍टीपेटाफ्लोप्‍स सुपर कम्‍प्‍यूटर देश को समर्पित किया। इस सुपर कम्‍प्‍यूटर को सूर्य के नाम पर प्रत्‍यूष नाम दिया गया है। इसे भारतीय मौसम विज्ञान संस्‍थान पुणे में लगाया गया है ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

प्रवासी सांसद सम्मेलन का आयोजन, 9 जनवरी 2018 को कहाँ हुआ?
A. सिंगापुर
B. नई दिल्‍ली
C. मुंबई
D. जयपुर
Answer: B
विस्तार: भारतीय मूल के सांसदों का पहला सम्‍मेलन 9 जनवरी 2018 को नई दिल्‍ली में आयोजित हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस एक दिवसीय सम्‍मेलन का उद्घाटन किया। इस आयोजन में 20 देशों से भारतीय मूल  के 124 सांसद और 17 मेयर ने हिस्सा लिया। इस तरह का आयोजन भारत सरकार की ओर से पहली बार किया जा रहा है, इसमें सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल गयाना से है ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

किस कोर्ट ने 9 जनवरी को सिनेमाघरों में राष्ट्रगान गाने की अनिवार्यता ख़त्म कर दी है?
A. दिल्ली हाईकोर्ट
B. इलाहाबाद हाईकोर्ट
C. सुप्रीम कोर्ट
D. मद्रास हाईकोर्ट
Answer: C
विस्तार: देश भर के सिनेमा घरों में फ़िल्म शुरु होने से पहले राष्ट्रगान की अनिवार्यता फ़िलहाल ख़त्म हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने 9 जनवरी 2018 को इस बारे में अपने पहले के आदेश में संशोधन कर दिया। केन्द्र सरकार ने शीर्ष अदालत को बताया कि इस बारे कि जिन परिस्थितियों और अवसरों में राष्ट्रगान बजना चाहिए...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

किस खिलाडी ने स्कीइंग में भारत के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय पदक जीता है?
A. दीपिका कुमारी
B. आंचल ठाकुर
C. पूनम रावत
D. रजनी शर्मा
Answer: B
विस्तार : आंचल ठाकुर ने 9 जनवरी को स्कीइंग में भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। 21 वर्षीय मनाली की आंचल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की।...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

NPCI का MD और CEO किसे नियुक्त किया गया है?
A. पी.एम. जाट
B. दिलीप एसबे
C. के. सिवान
D. निर्मल सिंह
Answer: B
विस्तार : दिलीप एसबे को नेशनल पेमेंट कॉर्प (NPCI) का मैनेजिंग डायरेक्‍टर (MD) और चीफ एग्‍जक्‍यूटिव ऑफिसर(CEO) नियुक्‍त किया गया है, इससे पहले दिलीप अस्बे एनपीसीआई के सीईओ प्रभारी थे। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ( एनपीसीआई ) की स्थापना 2009 में भारत में खुदरा भुगतान प्रणालियों की केंद्रीय आधारभूत संरचना के तौर पर हुई थी...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment