देश का पहला अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल मुंबई में

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 11 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल निर्माण की नींव मुंबई में रखी है। टर्मिनल का निर्माण तीन चरणों में किया जाएगा। मुंबई में जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट विशेष आर्थिक क्षेत्र से अगले तीन वर्षों में डेढ़ लाख लोगों को रोज़गार मिलेगा। इस टर्मिनल की आधारशिला सागरमाला परियोजना के तहत रखी गई है, जिस पर 300 करोड़ रुपये का ख़र्च आएगा और इसे दिसंबर, 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 
टर्मिनल का निर्माण तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में सिविल काम किया जाएगा। दूसरे चरण में मकैनिकल और इलेक्ट्रिकल कामकाज होगा और तीसरे चरण में पार्किंग और मरीन के काम किए जाएंगे। इसमें क्रूज पार्किंग के लिए विशेष ढांचा तैयार किया जाएगा। 

0 comments:

Post a Comment