15, 16 April 2018 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

15, 16 अप्रैल 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी अप्रैल 2018 के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
15, 16 अप्रैल 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
महाराष्ट्र सरकार ने किस दिग्गज अभिनेता को राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए चुना है?
A. धर्मेद्र
B. सलमान खान
C. अनिल कपूर
D. बोनी कपूर
Answer: A
विस्तार : बॉलीवुड के ही-मैन व अभिनेता धर्र्मेंद्र और फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी को क्रमश: प्रतिष्ठित राज कपूर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड और राज कपूर स्पेशल कान्ट्रिब्यूशन अवार्ड के लिए चुना गया है। महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मंत्री विनोद तावड़े ने 15 अप्रैल को इसकी जानकारी दी।  82 साल के हो चुके धर्मेंद्र अपने समय के जाने माने एक्शन अभिनेता थे। उन्होंने शोले, चुपके-चुपके, सत्यकाम और सीता-गीता जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया है।

कौनसा बैंक हाल ही में SBI को पीछे छोड़ बना भारत का दूसरा सबसे मूल्यवान बैंक बना है?
A. आईसीआईसीआई बैंक
B. कोटक महिंद्रा बैंक
C. कैनरा बैंक
D. पंजाब नेशनल बैंक
Answer: B
विस्तार : बाजार पूंजीकरण के लिहाज से अब कोटक महिंद्रा बैंक देश का दूसरा बड़ा बैंक बन गया है, कोटक महिंद्रा बैंक ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को दूसरे से तीसरे स्थान पर धकेल दिया है। 16 अप्रैल को शेयर बाजार में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में आई शानदार तेजी के बाद उसके बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई जबकि स्टेट बैंक के शेयर में आई गिरावट की वजह से उसकी कुल मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से पहले नंबर पर HDFC बैंक, दूसरे नंबर पर कोटक महिंद्रा बैंक, तीसरे नंबर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, चौथे पर 1.85 लाख करोड़ मार्केट कैप के साथ आईसीआईसीआई बैंक, पांचवें पर 1.37 लाख करोड़ मार्केट कैप के साथ एक्सिज बैंक है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अप्रैल को निम्न में किस देश की यात्रा पर रवाना हुए है?
A. स्वीडन
B. जापान
C. अमेरीका
D. चीन
Answer: A
विस्तार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अप्रैल को स्वींडन, ब्रिटेन और जर्मनी की यात्रा के लिए रवाना हुए. उनकी यात्रा का मकसद व्यारपार और निवेश तथा अन्यर प्रमुख क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाना है।  ब्रिटेन और स्वीडन की यात्रा पर जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे के पहले चरण में स्वीडन पहुंचेंगे। जहां वे स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टेफान ल्योव्हेन और स्टॉकहोम में नॉर्डिक नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। दोनों देशों के बीच  नवोन्मेष, सतत विकास और आपसी रिश्तों को मजबूती प्रदान करने के मुद्दों पर चर्चा होगी। भारत के मेक इन इंडिया अभियान को लेकर स्वीडन ने काफी सकारात्मक रुख अपनाया है। विश्व भारत को बड़े बाजार के रूप में देखता है और स्वीडन भी इससे अछूता नहीं है।

पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment