19, 20 June 2018 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

19, 20 जून 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी जून 2018 के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
19, 20 जून 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
हाल ही में किस राज्य में गठबंधन सरकार टूट जाने के कारण राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया है?
A. मणिपुर
B. तमिलनाडु
C. असम
D. जम्मू-कश्मीर
Answer: D
विस्तार: जम्मू-कश्मीर में 20 जून को 8वीं बार राज्यपाल शासन लगाया गया। राज्यपाल वोहरा ने अपना काम शुरू कर दिया है, उन्होंने 20 जून को श्रीनगर में राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और सुरक्षा बल अधि‍कारियोें के साथ बैठक की....Check More details at : http://tinyurl.com/HindiGK

7 लाख करोड़ रुपए के बाजार पूँजीकरण को पार करने वाली वह पहली भारतीय कम्पनी कौन सी है?
A. इनफ़ोसिस
B. टाटा कन्सल्टेंसी सर्विसेज़ (TCS)
C. रिलायंस इंडस्ट्रीज
D. अडानी इंडस्ट्रीज
Answer: B
विस्तार: भारत की प्रमुख सूचना प्रौद्यौगिकी कम्पनी टाटा कन्सल्टेंसी सर्विसेज़ (Tata Consultancy Services - TCS) 15 जून 2018 को 7 ट्रिलियन रुपए (7 लाख करोड़ रुपए) के बाजार पूँजीकरण को पार करने वाली वह पहली भारतीय कम्पनी बन गई....Check More details at : http://tinyurl.com/HindiGK

किस टीम ने 19 जून 2018 ODI क्रिकेट मैचों के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 481 रन हासिल किया?
A. भारत
B. श्रीलंका
C. इंग्लैण्ड
D. ऑस्ट्रेलिया
Answer: C
विस्तार: ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) मैदान पर इंग्लैण्ड (England) के ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 19 जून 2018 को हुए श्रृंखला के तीसरे एक-दिवसीय मैच में इंग्लैण्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 481 रन बनाए। यह पुरुषों के एक-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है तथा इसके साथ इंग्लैण्ड ने दो वर्ष पूर्व पाकिस्तान के खिलाफ 444 रन के अपने ही अधिकतम स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया....Check More details at : http://tinyurl.com/HindiGK

कौनसे शहर 100वीं स्मार्ट सिटी के रूप में चयन किया गया ?
A. शिलांग
B. जोधपुर
C. सोलापुर
D. कोहिमा
Answer: A
विस्तार: मेघालय की राजधानी शिलांग का चयन 20 जून को 100वीं स्मार्ट सिटी के रूप में किया गया है। शिलांग द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रस्ताव के आकलन के बाद ही इस शहर का चयन किया गया है। अब तक संबंधित प्रतिस्पर्धा के चार दौर में 99 स्मार्ट सिटी का चयन किया गया था....Check More details at : http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment