16 to 20 अगस्त 2018 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी in HINDI

16 to 20 अगस्त 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी अगस्त 2018 के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
16 to 20 अगस्त 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
सौरभ चौधरी का सम्बन्ध किस खेल से है?
A. फुटबॉल
B. हॉकी
C. बैडमिंटन
D. निशानेबाजी
Answer: D
विस्तार: पहली बार एशियाई खेलों में भाग ले रहे 16-वर्षीय सौरभ चौधरी ने इण्डोनेशिया में चल रहे 18वें एशियाई खेलों के तीसरे दिन 21 अगस्त 2018 को पुरुषों की 10-मीटर एयर पिस्टल (Men’s 10m air pistol) स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया, जोकि भारतीय निशानेबाजों द्वारा इस खेल में अर्जित पहला स्वर्ण पदक है। उन्होंने फाइनल दौर में एक समय आगे चल रहे जापान (Japan) के निशानेबाज टोमोयुकी मत्सुदा (Tomoyuki Matsuda) के 239.7 अंकों के मुकाबले 240.7 अंक हासिल कर स्वर्ण पर कब्जा जमा लिया। वहीं फाइनल में पहुँचे एक अन्य भारतीय निशानेबाज अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) ने काँस्य पदक जीत कर इस जीत को दोगुना कर दिया। अभिषेक एक शौकिया निशानेबाज हैं तथा पहली बार एशियाई खेलों में हिस्सा ले रहे थे। उन्होंने फाइनल में कुल 219.3 अंक अर्जित किए।

18वें एशियाई खेलों में पुरुषों की 800 मीटर की दौड़ का स्वर्ण पदक किस खिलाडी ने जीता है?
A. संजीव कुमार
B. मंजीत सिंह
C. मनिंदर सिंह
D. रंजन शेखावत
Answer: B
विस्तार: हरियाणा के मंजीत सिंह (Manjit Singh) ने भारतीय खेमे को एक बड़ा आश्चर्य 28 अगस्त 2018 को तब दिया जब उन्होंने 18वें एशियाई खेल की पुरुषों की 800 मीटर की दौड़ (men’s 800m race) का स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीत लिया। उन्होंने इस रेस में अपने से कहीं अधिक प्रसिद्ध भारतीय धावक जिनसन जॉनसन (Jinson Johnson) को दूसरे स्थान पर ढकेल दिया। अभी तक लगभग अनजाने से मंजीत सिंह ने इससे पहले भारत में राष्ट्रीय स्तर पर भी कोई स्वर्ण पदक नहीं जीता था लेकिन उन्होंने अपने बेहद साधारण अतीत को पीछे छोड़ते हुए शानदार तरीके से दौड़ते हुए एशियाई खेलों में एक नया इतिहास रच दिया। उन्होंने इस दौड़ में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ समय निकालते हुए दौड़ को 1 मिनट 46:15 सेकेण्ड में पूरा किया। इसके साथ ही भारत ने 800 मीटर में पहली बार स्वर्ण व रजत पदक दोनों हासिल कर लिए। कतर (Qatar) के अबु-बाकेर अब्दुल्ला (Abubaker Abdalla) को इस स्पर्धा में काँस्य पदक (Bronze Medal) मिला।

इमरान खान ने 18 अगस्त 2018 को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली। वे देश के कौन से क्रम के प्रधानमंत्री बने हैं?
A. 20वें
A. 21वें
A. 22वें
A. 23वें
Answer: C
विस्तार: इमरान खान को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री (Pakistan’s New Prime Minister) के तौर पर 18 अगस्त 2018 को शपथ दिलाई गई। वे देश के 22वें प्रधानमंत्री हैं तथा अपने देश की राजनीति में कदम रखने के लगभग 2 दशक बाद उन्हें यह कामयाबी हासिल हुई है। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf - PTI) 25 जुलाई 2018 को हुए देश के आम चुनाव में 116 सीटें जीत कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, हालांकि उसे पूर्ण बहुमत नहीं मिला था। 17 अगस्त 2018 को पाकिस्तान की संसद (नेशनल असेम्बली – National Assembly) में हुए मतदान में देश के विधि-निर्माताओं ने उन्हें देश का नया प्रधानमंत्री चुना था। इस चुनाव में इमरान के प्रतिद्वन्दी पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के भाई तथा उनकी पार्टी पाकिस्तान-मुस्लिम लीग (नवाज़) – PML(N) के अध्यक्ष शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) थे। इमरान को जहाँ 176 मत हासिल हुए वहीं शरीफ के पक्ष में मात्र 96 मत गए। इस तरह से उनका देश का 22वाँ प्रधानमंत्री बनना तय हो गया था।

हाल ही में कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A. प्रोफेसर आरती सिंह
B. प्रोफेसर रंजना प्रकाश
C. प्रोफेसर जागृति शर्मा
D. प्रोफेसर नीलिमा सिंह
Answer: D
विस्तार: कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में प्रो. नीलिमा सिंह को नियुक्त किया गया है। नीलिमा सिंह इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला है।


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment