16 to 20 सितम्बर 2018 करेंट अफेयर्स in HINDI

16 to 20 सितम्बर 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी सितम्बर 2018 के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
16 to 20 सितम्बर 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
यू.एस. ओपन 2018 का महिला एकल खिताब किसने जीता है?
A. सेरेना विलियम
B. वीनस विलियम
C. नाओमी ओसाका
D. इनमें से कोई नहीं
Answer: C
विस्तार: जापान की 20-वर्षीया नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने अमेरिका की दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams) को यू.एस. ओपन (US Open 2018) के महिला एकल फाइनल (women’s singles final) में पराजित कर कोई टेनिस ग्राण्ड स्लैम खिताब जीतने वाली पहली जापानी खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया। 8 सितम्बर 2018 को हुए इस फाइनल में आश्चर्यजनक तौर पर मैच एकतरफा रहा तथा ओसाका ने 6-2, 6-4 से विलियम्स को पराजित किया। यह फाइनल मैच बेहद नाटकीय रहा क्योंकि सेरेना विलियम्स ने मैच के अम्पायर कार्लोस रामोस (Carlos Ramos) को ठग कहा जब उन्होंने सेरेना के कोच पैट्रिक मौरातोग्लू (Patrick Mouratoglou) द्वारा किए गए इशारों को कोचिंग के तौर पर माना जबकि टूर्नामेण्ट में कोच खेलते समय खिलाड़ियों को कोचिंग नहीं दे सकता। इसके बाद सेरेना को मैच में पहला कोड वायोलेशन प्रदान किया गया। इसके बाद सेरेना द्वारा गुस्से में अपना रैकेट तोड़े जाने के बाद उन्हें इस मैच का दूसरा कोड वायोलेशन प्रदान किया गया।

यू.एस. ओपन 2018 का पुरुष एकल खिताब किसने जीता है?
A. नोवाक जोकोविच
B. जुआन मार्टिन डेल पोट्रो
C. रोजर फेडरर
D. एंडी मरे
Answer: A
विस्तार: सर्बिया (Serbia) के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने यू.एस. ओपन के पुरुष एकल फाइनल में अर्जेन्टीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो (Juan Martin del Potro) को 6-3, 7-6, 6-3 से पराजित कर अपने करियर का 14वाँ खिताब जीत लिया। इसी के साथ उन्होंने अमेरिका के पीट सैम्प्रास (Pete Sampras) के 14 खिताब जीतने के कीर्तिमान की बराबरी भी कर ली। यह जोकोविच का इस वर्ष का दूसरा प्रमुख खिताब है जबकि डेल पोट्रो ने वर्ष 2009 में यह खिताब जीता था।

सबसे अधिक टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने वाला तेज गेंदबाज कौन है?
A. ग्लेन मैकग्राथ
B. जेम्स एण्डरसन
C. कपिल देव
D. डेल स्टेन
Answer: B
विस्तार: भारत के साथ चल रही टेस्ट श्रृंखला के ओवल (The Oval) में खेले जा रहे पाँचवें और अंतिम टेस्ट मैच में भारतीय पारी का अंतिम विकेट ले कर इंग्लैण्ड (England) के तेज गेंदबाज जेम्स एण्डरसन (James Anderson) ने ना सिर्फ भारत को टेस्ट श्रृंखला में 4-1 से हराने में अपने देश के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई बल्कि वे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे सफल तेज गेंदबाज बन गये। 11 सितम्बर 2018 को भारत के मोहम्मद शमी का विकेट लेकर अपने करियर का 564वाँ विकेट लिया तथा इस प्रकार वे ऑस्ट्रेलिया (Australia) के ग्लेन मैकग्राथ (Glenn McGrath) को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट के सर्वकालिक महान गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए। उल्लेखनीय है कि श्रीलंका (Sri Lanka) के मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट लेकर इस सूची में पहले स्थान पर हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) के शेन वार्न (Shane Warne) हैं। उनके कुल 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट हैं। तीसरे स्थान पर काबिज भारत (India) के अनिल कुम्बले (Anil Kumble) के 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट हैं। खास बात यह है कि यह तीनों स्पिनर हैं। अब जेम्स एण्डरसन चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं। उनके 143 टेस्ट मैचों में 564 विकेट हो गए हैं।

जॉन वॉल्ड्रॉन किस अमेरिकी दिग्गज कंपनी के अध्यक्ष होंगे?
A. माइक्रोसॉफ्ट
B. गोल्डमैन सैक्स
C. गूगल
D. अमेज़न
Answer: B
विस्तार: जॉन वॉल्ड्रॉन (John Waldron) को अमेरिका की दिग्गज वित्तीय संस्था गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) के नए बनने वाले मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डेविड सोलोमन (David Solomon) ने 13 सितम्बर 2018 को नया अध्यक्ष (President) व मुख्य परिचालन अधिकारी (Chief Operating Officer - COO) नियुक्त करने की घोषणा की। अध्यक्ष और COO का पद मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पद के बाद कम्पनी का अगला सबसे शक्तिशाली पद होता है। अभी तक कम्पनी की निवेश बैंकिंग इकाई का नेतृत्व कर रहे वॉल्ड्रॉन 1 अक्टूबर 2018 से यह पद संभालेंगे।

पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment