6 to 10 जनवरी 2019 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

6 to 10 जनवरी 2019 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी जनवरी 2019 के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
6 to 10 जनवरी 2019 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
केंद्र सरकार द्वारा सामान्य वर्ग को दिए जाने वाले 10% आरक्षण के आदेश के तहत संविधान के किस अनुच्छेद में संशोधन किया जायेगा?
A. अनुच्छेद 12 और 13
B. अनुच्छेद 15 और 16
C. अनुच्छेद 7
D. अनुच्छेद 21
Answer: B
विस्तार: आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों (सामान्य वर्ग) के लोगों के लिए सरकारी नौकरियों व शिक्षण संस्थानों में 10% आरक्षण दिए जाने की घोषणा की है। सामान्य वर्ग (General category) के अभ्यर्थियों को आर्थिक आधार पर 10% आरक्षण देने से सम्बन्धित एक ऐतिहासिक विधेयक को भारतीय संसद ने 9 जनवरी 2019 को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी। यह विधेयक भारतीय संविधान में 124वाँ संशोधन विधेयक (124th Constitutional Amendment) है तथा इसे राज्यसभा ने 9 जनवरी 2019 को पारित कर दिया। इससे एक दिन पूर्व 8 जनवरी 2019 को इस विधेयक को लोकसभा ने भी पारित कर दिया था। इसके लिए अनुच्छेद 15 व 16 में संशोधन किया जाएगा।

साइबर सुरक्षा हेतु नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने जनवरी 2019 में किस संस्थान के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए?
A. IIT कानपुर
B. IISc बैंगलोर
C. IIT दिल्ली
D. IIT मुंबई
Answer: A
विस्तार: भारत के अग्रणी स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange – NSE) ने 4 जनवरी 2019 को देश के अग्रणी प्रौद्यौगिकी संस्थान आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के साथ एक समझौता किया है जिसके तहत आईआईटी कानपुर की टीम एनएसई (NSE) के विशेषज्ञों के साथ मिलकर साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में काम करेंगे तथा पूँजी बाजार के लेन-देन को अधिकाधिक सुरक्षित बनाने में भूमिका निभाएंगे। उल्लेखनीय है कि आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) ने इससे पूर्व बीएसई (BSE) के साथ भी इस क्षेत्र में सहयोग किया था तथा यह सहयोग काफी सफल रहा था।

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की किस प्रोफेसर ने अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष (IMF) की पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री के तौर पर पद संभाल लिया है?
A. गीता सचदेवा
B. मीरा साहनी
C. मोना भारद्वाज
D. गीता गोपीनाथ
Answer: D
विस्तार: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर गीता गोपीनाथ ने अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष (आईएमएफ) की पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री के तौर पर पद संभाल लिया है। दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स व वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी से एम.ए. करने वाली गोपीनाथ ने वर्ष 2001 में प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पीएचडी की है।

केंद्र ने किस शहर का नाम प्रयागराज के रूप में बदलने को मंजूरी दी है?
A. फैज़ाबाद
B. मुरादाबाद
C. इलाहाबाद
D. वाराणसी
Answer: C
विस्तार: कुंभ मेले से कुछ दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश सरकार के इलाहाबाद को प्रयागराज के नाम से बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अक्टूबर 2018 में, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने का प्रस्ताव दिया था। MHA से एक अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) अब यह सुनिश्चित करेगा कि रेलवे स्टेशन, उच्च न्यायालय और विश्वविद्यालय सहित जिले के अन्य संस्थानों के नाम भी बदले जाए।

भारतीय ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार उसी की भूमि पर टेस्ट सीरीज़ में हराया है, इस सीरीज़ का मैन ऑफ द सीरीज़ कौन थे?
A. विराट कोहली
B. कुलदीप यादव
C. भुवनेश्वर कुमार
D. चेतेश्वर पुजारा
Answer: D
विस्तार: भारत-ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला में तीन शानदार शतकों की मदद से 521 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को 7 जनवरी 2019 को समाप्त हुई टेस्ट श्रृंखला में मैन ऑफ द सीरीज़ (Man of the Series) घोषित किया गया। सिडनी क्रिकेट ग्राउण्ड (SCG) में हुआ टेस्ट श्रृंखला का चौथा और अंतिम टेस्ट पाँचवे दिन वर्षा के कारण रद्द करना पड़ा। भारत ने एडिलेड (Adelaide) और मेलबर्न (Melbourne) टेस्ट मैच में जीत दर्ज की जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ (Perth) टेस्ट मैच जीता। इस जीत के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की भूमि पर हराने का कारनामा पहली बार किया और कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में नया क्रिकेट इतिहास रचा।.... Check Details at http://tinyurl.com/HindiGK



पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment