समसामयिकी घटनाक्रम 21 to 31 अक्टूबर 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  21 to 31 अक्टूबर 2015समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) अक्टूबर 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com. आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
समसामयिकी प्रश्नोत्तरी अक्टूबर 2015
आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम  21 to 31 अक्टूबर 2015:

बुकर पुरुष्कार 2015 जमैका के लेखक मार्लन जेम्स को

वर्ष 2015  के प्रतिष्ठित 'द मैन बुकर प्राइज़' के लिए जमैका के लेखक मार्लन जेम्स को चुना गया है। जेम्स को ये सम्मान उनके उपन्यास 'ए ब्रीफ़ हिस्ट्री ऑफ सेवन किलिंग्स' के लिए दिया गया।  ये उपन्यास रेगे सिंगर बॉब मारले की हत्या की कोशिश की वास्तविक घटनाओं के इर्द गिर्द घूमता है।
निर्याणक मंडल के अध्यक्ष माइकल वुड ने कहा कि जिन किताबों को पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया, 'ए ब्रीफ़ हिस्ट्री ऑफ सेवन किलिंग्स' उनमें सबसे ज़बरदस्त थी। इस उपन्यास में 1970 और 1980 के दशक में जमैका की राजनीति और वहां के गैंग कल्चर को बख़ूबी चित्रित किया गया है।

समसामयिकी घटनाक्रम 11 to 20 अक्टूबर 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  11 to 20 अक्टूबर 2015समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) अक्टूबर 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com. आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
समसामयिकी प्रश्नोत्तरी अक्टूबर 2015
आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम  11 to 20 अक्टूबर 2015:
  • सरकार ने हैदराबाद स्थित अपने महत्वाकांक्षी मिसाइल परिसर का नाम दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में उनके नाम पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल काम्प्लेक्स रखने का फैसला किया है। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पूर्व राष्ट्रपति कलाम की 84वीं जयंती पर 15 अक्तूबर को रिसर्च सेंटर इमारत (आर-सी-आई) में आयोजित पुनर्नामकरण समारोह में हिस्सा लेंगे। 
  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इज़राइल की एतिहासिक यात्रा के दौरान इज़राइली संसद को संबोधित किया। साथ ही दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। 
  • इस साल के प्रतिष्ठित 'द मैन बुकर प्राइज़' के लिए जमैका के लेखक मार्लन जेम्स को चुना गया है। जेम्स को ये सम्मान उनके उपन्यास 'ए ब्रीफ़ हिस्ट्री ऑफ सेवन किलिंग्स' के लिए दिया गया

समसामयिकी घटनाक्रम 1 to 10 अक्टूबर 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  1 to 10 अक्टूबर 2015समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) अक्टूबर 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
समसामयिकी प्रश्नोत्तरी अक्टूबर 2015
आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम  1 to 10 अक्टूबर 2015:
  • आर्थिक सचिव शक्तिकांत दास ने कहा है कि देश की विकास दर इस वित्तीय वर्ष में 7.5 फीसदी रह सकती है। उन्होंने कहा कि महंगाई दर में कमी लाने और अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कमोडीटी की कमजोर कीमतों के बीच सरकार के पास आर्थिक सुधारों को जारी रखने का अवसर है।
  • केंद्र सरकार ने 30 सितंबर, 2015 को मध्यान्ह भोजन (मिड डे मील) नियम 2015 अधिसूचित कर दिए। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून, 2013 (एनएफएसए, 2013) में मध्यान्ह भोजन योजना समेत कल्याण योजनाओं से जुड़े प्रावधान शामिल हैं
  • 2015 में चिकित्सा क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार आयरलैंड के विलियम कैम्पबेल और जापान के सतोशी ओमुरा को राउंड-वर्म पैरा-साइट्स के इन्फेक्शन की दवा डेवलप करने और चीन के यूयू तु को मलेरिया बीमारी के इलाज की दिशा में की गई खोज के लिए मिला है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल ने 6 अक्टूबर को बैंगलुरु दौरा किया। दोनों नेताओँ ने आज बैंगलुरु स्थित राबर्ट बॉश इंजीनियरिंग एंड इनोवेशन फैक्ट्री का दौरा किया। पीएम मोदी और मर्केल ने नैस्काम द्वारा आयोजित बिजनेस फोरम की बैठक में हिस्सा लिया ।
  • 1 नवंबर 2015 से दिल्ली में प्रवेश करने वाले व्यवसायिक वाहनों को टोल टैक्स के अलावा 'पर्यावरण क्षतिपूर्ति शुल्क' भी चुकाना होगा। राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कल इस बारे में निर्देश दिये। 

समसामयिकी प्रश्नोत्तरी अक्टूबर 2015

समसामयिकी (Current Affairs October 2015 in Hindi) 1 से 31st अक्टूबर 2015 बहुविकल्पीय प्रश्न समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) अक्टूबर 2015 महीने के बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates with Multiple Choice Questions (MCQs) by www.Samsamyiki.com. आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी प्रश्नोत्तरी 1 से 31st अक्टूबर 2015:
निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को चिकित्सा में नोबेल पुरस्कार 2015 प्राप्त किया है?
A. विलियम सी कैम्पबेल
B. सातोशी ओमुरा
C. तू यूयू
D. उपरोक्त सभी
Answer: D

निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने विशेष खादी उत्सव का शुभारंभ किया है?
A. उत्तर प्रदेश
B. गुजरात
C. महाराष्ट्र
D. हरियाणा
Answer: B