भ्रष्टाचार के मामले में CBI ने वीरभद्र सिंह के घर पर छापा मारा

CBI ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में वीरभद्र के आवास सहित 11 जगहों पर छापे भी मारे। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का एक मामला दर्ज किया।  सीबीआई की यह कार्रवाई आज हुई और आज ही वीरभद्र सिंह की पुत्री का विवाह हो रहा है।

भारतीय संकेत भाषा अनुसंधान केंद्र की स्‍थापना

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक ने आज भारतीय संकेत भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (ISLRTC) को मंजूरी प्रदान की। यह संस्‍था पंजीकरण अधिनियम, 1860 के अंतर्गत एक संस्‍था होगी। आईएसएलआरटीसी सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के निशक्‍तजनों के सशक्तिकरण से संबंधित विभाग के तत्‍वाधान में होगा। इसे प्रारंभ में नई दिल्‍ली में इंस्‍टीट्यूट फॉर फिजिकल हेंडिकेप्‍ड में स्‍थापित किया जायेगा।
इस फैसले से देश में सुनने में अक्षम 50 लाख लोगों की सहायता होगी। इससे उनकी शिक्षा, कार्यस्‍थल और सार्वजनिक जीवन की सभी गतिविधियों में पहुंच बढ़ेगी। ये केंद्र एक संस्‍था होगा जिसमें एक अध्‍यक्ष होगा और उसकी जनरल काउंसिल में 12 सदस्‍य होंगे। इसकी एक कार्यकारी परिषद भी होगी, जिसमें अध्‍यक्ष और 9 सदस्‍य, कुछ पदेन अधिकारी और सुनने में अक्षम लोगों के राष्‍ट्रीय स्‍तर के संगठनों/विश्‍वविद्यालयों/अकादमिक संस्‍थानों के विशेषज्ञों के रूप में अन्‍य सदस्‍य तथा भारतीय संकेत भाषा (आईएसएल) के स्‍वतंत्र विशेषज्ञ होंगे।

सरकार ने प्रस्तावित इन्क्रिप्शन नीति के दायरे से सभी सोशल मीडिया एप्लीकेशन्स को बाहर किया

सरकार ने प्रस्तावित इन्क्रिप्शन नीति के दायरे से सभी सोशल मीडिया एप्लीकेशन्स को बाहर कर दिया है। ड्राफ्ट पॉलिसी में किसी भी फोन या कम्प्यूटर से भेजे गए एसएमएस और ईमेल्स समेत सभी इन्क्रप्टेड मैसेजेज को अनिवार्य रूप से 90 दिनों तक सुरक्षित रखने का प्रस्ताव है। केंद्र सरकार के इलेक्ट्रोनिक और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने कहा है कि इंक्रिप्शन पॉलिसी में सोशल मीडिया वेबसाइट्स और ऐप्स शामिल नहीं होंगे।
विभाग के मुताबिक इंक्रिप्शन प्रोडक्ट की कुछ श्रेणियां हैं जिन्हें राष्ट्रीय इंक्रिप्शन पॉलिसी के ड्राफ्ट में छूट दी गई हैं। मौजूदा समय में वेब एप्लिकेशन, सोशल मीडिया साइट्स और सोशल मीडिया ऐप्स जैसे वॉट्सएप्स, फेसबुक, ट्वीटर इत्यादि को राष्ट्रीय इंक्रिप्शन पॉलिसी से छूट मिल सकेगी। इंटरनेट बैंकिंग और पेंमेंट गेटवे के अलावा ई-कोमर्स और पासवर्ड आधारित लेन देन में होने वाली इंक्रिप्शन प्रोडक्ट्स को भी इस पॉलिसी से छूट दी जाएगी।

भारतीय रेल ने हाइब्रिड वैक्यूम शौचालय विकसित किए

रेलवे बोर्ड की विकास इकाई ने एक “हाइब्रिड वैक्यूम शौचालय” का ऐसा नया डिजाइऩ तैयार किया है, जिसमें वैक्यूम शौचालय और जैविक शौचालय के फायदेमंद बिंदु शामिल हैं। वैक्यूम शौचालय के मानक प्रक्षालन के तरीके में बदलाव कर प्रक्षालन के बाद अतिरिक्त पानी बंद रखकर, एक विशेष मॉडल तैयार किया गया है। भारतीय रेलवे द्वारा इस परिकल्पना को व्यावहारिक मॉडल में परिवर्तित किया गया है, जो दुनिया में किसी भी रेलवे पद्धति द्वारा विकसित और तैयार किया की गई अपने तरह की पहली पद्धति है। इस नव विकसित शौचालय को डिब्रुगढ़ राजधानी मार्ग पर चलने वाली रेलगाड़ी के डिब्बा संख्या 153002/सी एफएसी में लगाया गया है।
इस विशेष मॉडल का डिजाइन व्यावसायिक रूप से उपलब्ध वैक्यूम शौचालय से लिया गया है, जिनका विमानों में उपयोग किया जाता है, जहां इसका अपशिष्ट जैविक निस्तारण टैंक में डाला जाता है। यही पद्धति अब भारतीय रेलवे के जैविक शौचालयों में कारगर रही है। जैविक निस्तारण टैंक डिब्बे के नीचे लगा होता है और इसमें अवायवीय जीवाणु होते हैं, जो मानव मल को भूमि/पटरी पर फेंकने से पहले जल और कुछ गैस में तब्दील कर देते हैं। आमतौर पर पारम्परिक शौचालय या जैविक शौचालय में हर बार प्रक्षालन में 10-15 लीटर पानी का उपयोग किया जाता है, जबकि वैक्यूम शौचालयों में प्रत्येक प्रक्षालन के लिए करीब 500 मिली लीटर पानी ही लगता है। जल अमूल्य प्राकृतिक संसाधन है, इसलिए जैविक शौचालय के वर्तमान डिजाइन/पारम्परिक शौचालय की तुलना में इस नवाचार से कम से कम 1/20वें भाग जल की बचत होगी।

स्‍वावलम्‍बन स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना निशक्‍तजनों के लिए

सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्रालय के निशक्‍तजनों के सशक्तिकरण संबंधी विभाग के अंतर्गत ट्रस्‍ट फंड फॉर इम्‍पॉवरमेंट ऑफ पर्सन्‍स विद् डिसबिलिटीज ने निशक्‍तजनों को समग्र एवं किफायती स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना- ‘’स्‍वावलम्‍बन स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना’’उपलब्‍ध कराने के लिए आज (21.09.2015) न्‍यू इंडिया एश्‍योरेंस कम्‍पनी लिमिटेड के साथ एक सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए।
यह योजना लाभार्थी को, साथ ही साथ उसके परिवार के सदस्‍यों (निशक्‍तजन, उसकी पत्‍नी अथवा पति और दो बच्‍चों तक ) को समग्र कवर उपलब्‍ध कराने के लिए बनाई गई है। इस योजना के अंतर्गत समस्‍त ऐज बैंड में एकल प्रीमियम रहता है और 18 से 65 साल आयु वर्ग का कोई भी निशक्‍तजन जिसके परिवार की सालाना आमदनी 3,00,000 रुपये प्रति वर्ष से कम है, वह इस  योजना का लाभ उठा सकता है। यह योजना पहले से मौजूद किसी स्थिति के लिए भी कवरेज उपलब्‍ध कराती है तथा फेमिली फ्लोटर के रूप में 2,00,000 रुपये प्रति वर्ष का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कवर उपलब्‍ध कराना भी सुनिश्चित करती है। यह योजना राष्‍ट्रीय संस्‍थानों और सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के निशक्‍तजनों के सशक्तिकरण से संबद्ध विभाग के अंतर्गत  निशक्‍तजनों के लिए कम्‍पोजिट रीजनल सेंटर (सीआरसी) की सक्रिय भागीदारी के माध्‍यम से लागू की जाएगी। पंजीकृत संगठन जागरुकता जगाने और नामांकन के लिए  बीमा कंपनी, सामाजिक न्‍याय एवं आधिकारिता मंत्रालय, स्‍वास्‍थ्‍य सेवा प्रदाताओं, राष्‍ट्रीय संस्‍थानों और सभी हितधारकों के साथ संबंध स्‍थापित करेंगे। सहमति पत्र के अंतर्गत न्‍यू इंडिया एश्‍योरेंस कम्‍पनी लिमिटेड अस्‍पतालों का एक नेटवर्क तैयार करेगी, जहां बीमित व्‍यक्ति को कैशलेस इलाज की सुविधा मिल सकेगी।

समसामयिकी घटनाक्रम 21 to 30 सितम्बर 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  21 to 30 सितम्बर 2015समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) सितम्बर 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com. आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम  21 to 30 सितम्बर 2015:
  •  सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्रालय के निशक्‍तजनों के सशक्तिकरण संबंधी विभाग के अंतर्गत ट्रस्‍ट फंड फॉर इम्‍पॉवरमेंट ऑफ पर्सन्‍स विद् डिसबिलिटीज ने निशक्‍तजनों को समग्र एवं किफायती स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना- ‘’स्‍वावलम्‍बन स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना’उपलब्‍ध कराने के लिए आज (21.09.2015) न्‍यू इंडिया एश्‍योरेंस कम्‍पनी लिमिटेड के साथ एक सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए।
  • महिला और बाल विकास मंत्रालय और वेदांता ने देश में ‘अगली पीढ़ी’ की 4,000 आंगनवाडि़यों के निर्माण के लिए सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किये हैं।  
  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक ने आज भारतीय संकेत भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (ISLRTC) को मंजूरी प्रदान की। 
  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक ने आज भारतीय संकेत भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (ISLRTC) को मंजूरी प्रदान की।
  • रेलवे बोर्ड की विकास इकाई ने एक “हाइब्रिड वैक्यूम शौचालय” का ऐसा नया डिजाइऩ तैयार किया है, जिसमें वैक्यूम शौचालय और जैविक शौचालय के फायदेमंद बिंदु शामिल हैं।
  • सरकार ने प्रस्तावित इन्क्रिप्शन नीति के दायरे से सभी सोशल मीडिया एप्लीकेशन्स को बाहर कर दिया है। ड्राफ्ट पॉलिसी में किसी भी फोन या कम्प्यूटर से भेजे गए एसएमएस और ईमेल्स समेत सभी इन्क्रप्टेड मैसेजेज को अनिवार्य रूप से 90 दिनों तक सुरक्षित रखने का प्रस्ताव है 
  • भारत के राष्ट्रपति ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री केसरी नारायण त्रिपाठी को त्रिपुरा के राज्यपाल पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। 
  • प्रसिद्ध फिल्‍म अभिनेता श्री अमिताभ बच्‍चन ‘’गिव ईट अप’’ अभियान में शामिल हो गए हैं। उनके इस कदम की सराहना करते हुए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि श्री बच्‍चन के इस नेक कदम से निश्‍चित ही कई लोगों को ‘’गिव ईट अप’’ अभियान से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी।
  • अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन 21 जून 2015 को अपनी तरह के अनोखे एवं अनुशासित युवाओं के संगठन (एनसीसी) द्वारा विभिन्न स्थानों पर एक साथ व्यापक स्तर पर योग प्रदर्शन करने के लिए 24 सितंबर 2015 को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) को लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र दिया गया है। 
  • सिलिकॉन वैली के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टेस्ला मोटर्स कंपनी का दौरा किया। 
  • यूएस ओपन जीतने के बाद भारत की सानिया मिर्ज़ा और स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने ग्वांगझू ओपन का खिताब भी अपने नाम कर लिया।
  • मंगल उपग्रह यान ने आज मंगल ग्रह की कक्षा में एक वर्ष पूरा कर लिया है। इस अवसर पर, अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (इसरो), अहमदाबाद ने मंगल ग्रह का मानचित्र प्रस्‍तुत किया है, जिसमें मंगलयान में लगे रंगीन कैमरे (एमसीसी) द्वारा लिए गए चित्रों और वैज्ञानिक मानचित्र के रूप में अन्‍य अंतरिक्ष उपकरणों द्वारा प्राप्‍त परिणामों का संकलन है।
  • केन्‍द्र सरकार ने वर्तमान वित्‍त वर्ष 2015-16 में आंध्र प्रदेश के रायलसीमा और उत्‍तरी तटवर्ती क्षेत्रों के 7 पिछड़े जिलों के विकास के लिए 350 करोड़ रुपये (प्रत्‍येक जिले के लिए 50 करोड़ रुपये)
  • फाइलन मुकाबले में सानिया-मिर्जा की जोड़ी ने चीनी जोड़ी एस.ज़ू और एक्स यू की जोड़ी को 6-3, 6-1 से हराया।
  • सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में वीरभद्र के आवास सहित 11 जगहों पर छापे भी मारे।

समसामयिकी घटनाक्रम 11 to 20 सितम्बर 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  11 to 20 सितम्बर 2015समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) सितम्बर 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com. आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम  11 to 20 सितम्बर 2015:
  •  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 सितंबर को सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फेसबुक के मुख्यालय जाएंगे। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने आज घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 सितंबर को सिलिकन वैली के मेनलो पार्क में फेसबुक के मुख्यालय आएंगे। 
  • प्रधानमंत्री ने चंडीगढ़ में 11 सितम्बर को चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर नए सिविल एयर टर्मिनल का उद्घाटन किया, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के 34वें दीक्षांत समारोह में उपस्‍थित हुए एवं नई आवास योजना का उद्घाटन और जनसभा को संबोधित किया
  • अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) के अंतर्गत वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत करने वाला राजस्थान पहला राज्य बना । 1,087 करोड़ रुपए की योजना में 555 करोड़ रुपए के खर्च के साथ सीवरेज को प्राथमिकता। 
  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज 1965 के युद्ध की स्वर्ण जयंती के अवसर पर राजपथ लॉन्स, नई दिल्ली में आयोजित स्मृति प्रदर्शनी “शौर्यांजलि” देखने पहुंचे। इस प्रदर्शनी में देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले भारतीय सशस्त्र सेनाओं के कर्मियों की अदम्य वीरता, साहस और बलिदान को दर्शाया गया है।

विश्व हिन्दी सम्मेलन भोपाल में

दुनिया भर में हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिए होने वाला विश्व हिन्दी सम्मेलन आज से भोपाल में शुरु हो रहा है।
 32 साल बाद भारत में हो रहे इस तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ देर में करेंगे। सम्मेलन में लगभग 27 देशों के हिन्दी विद्वान हिस्सा ले रहे हैं। सम्मेलन का मुख्य विषय हिंदी जगत : विस्तार एवं संभावनाएं है।

समसामयिकी प्रश्नोत्तरी 6 से 10 सितम्बर 2015

समसामयिकी (Current Affairs September 2015 in Hindi) 6 से 10 सितम्बर 2015 बहुविकल्पीय प्रश्न समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) सितम्बर 2015 महीने के बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates with Multiple Choice Questions (MCQs) by www.Samsamyiki.com. आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी प्रश्नोत्तरी 6 से 10 सितम्बर 2015:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 सितम्बर को किस मेट्रो लिंक सेवा का उद्घाटन किया ?

A. गुडगाँव-फरीदाबाद
B. गुड़गांव-गाजिअबाद
C. बदरपुर-फरीदाबाद
D. फरीदाबाद-नॉएडा
Answer: C

सार्क देशों की आपदा प्रबंधन पर बैठक SAADMEx 2015 का आयोजन कहाँ हुआ है ?
A. थिम्पू
B. दिल्ली
C. लाहौर
D. सिंगापुर
Answer: B

भारत अगले 5 वर्षों में 60% तक द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए किसे देश के साथ सहमत हुआ है ?
A. यूएई
B. इराक
C. इसराइल
D. सऊदी अरब
Answer: A

समसामयिकी प्रश्नोत्तरी 1 से 5 सितम्बर 2015

समसामयिकी (Current Affairs September 2015 in Hindi) 1 से 5 सितम्बर 2015 बहुविकल्पीय प्रश्न समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) सितम्बर 2015 महीने के बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates with Multiple Choice Questions (MCQs) by www.Samsamyiki.com. आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी प्रश्नोत्तरी 1 से 5 सितम्बर 2015:
22 वर्ष बाद भारत ने किस देश की जमीन पर टेस्ट सीरीज जीती है ?
A. श्रीलंका
B. पाकिस्तान
C. बांग्लादेश
D. इंग्लैंड
Answer: A

निम्नलिखित में से किस कंपनी ने एक नई राइड शेयरिंग सेवा "कारपूल" का शुभारंभ किया है?
A. बुक माय कैब
B. ओला कैब्स
C. उबेर
D. मेरु कैब्स
Answer: D

खेल मंत्रालय ने किस हाल ही में खेल की श्रेणी में जोड़ा है ?
A. योग
B. नृत्य
C. पर्वतारोहण
D. इनमे से कोई नहीं
Answer: A

किस राज्य ने वर्ष 2014-15 के दौरान देश में सोलर रूफ टॉप से जुड़े ग्रिड में उच्चतम क्षमता वृद्धि की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार जीता है?
A. राजस्थान
B. पंजाब
C. गुजरात
D. हरियाणा
Answer: A

हाल ही में, निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को गृह सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है?
A. हसमुख अधिया
B. राजीव महर्षि
C. रतन वाटल
D. अरविंद अडिगा
Answer: B

हाल ही में, निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को वित्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है?
A. हसमुख अधिया
B. राजीव महर्षि
C. रतन वाटल
D. अरविंद अडिगा
Answer: C

संथारा की धार्मिक प्रथा (सल्लेखना) किस समुदाय से संबंधित है?
A. हिन्दू
B. पारसी
C. मुसलमान
D. जैन
Answer: D

हाल ही में, डॉ. एम. एम कलबुर्गी का निधन हो गया है, वह थे:
A. एक वकील
B. खिलाडी
C. कन्नड़ लेखक
D. दक्षिण भारत अभिनेता
Answer: C

किस कंपनी ने 1 सितम्बर 2015 को अपना नया "चिन्ह/लोगो" जारी किया है ?
A. माइक्रोसॉफ्ट
B. गूगल
C. इनफ़ोसिस
D. विप्रो
Answer: B

समसामयिकी घटनाक्रम 1 to 10 सितम्बर 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  1 to 10 सितम्बर 2015समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) सितम्बर 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com. आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम  1 to 10 सितम्बर 2015:
  • प्रवीर कुमार ने आज अंतर-राज्‍य परिषद सचिवालय में सचिव का कार्यभार संभाला लिया। उत्तर प्रदेश कैडर के 1982 बैच के अधिकारी श्री कुमार हाल तक वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय में वाणिज्‍य विभाग के अंतर्गत विदेश व्‍यापार महानिदेशक थे। 
  • राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना के तहत छात्रवृत्ति की वर्तमान संख्या 1000 से बढ़ाकर दोगुनी यानि 2000 कर दी जाएगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति इरानी ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के 55 वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर अपने भाषण में इसकी घोषणा की। 
  • विश्‍वविद्यालय खेलों को प्राथमिकता श्रेणी में रखने का भी निर्णय लिया गया है। योग को खेल के रूप में मान्‍यता देने और इसे प्राथमिकता श्रेणी में रखने का निर्णय लिया गया है। 
  • डॉ. हसमुख अधिया (आईएएस:गुजरात 1981) ने आज वित्त मंत्रालय में राजस्‍व सचिव का कार्यभार संभाला। इससे पहले डॉ. अधिया इसी मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग के सचिव रहे। डॉ. अधिया ने अपने राज्‍य कैडर गुजरात में वित्‍त सचिव के रूप में भी काम किया है।