समसामयिकी घटनाक्रम 1 to 10 सितम्बर 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  1 to 10 सितम्बर 2015समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) सितम्बर 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com. आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम  1 to 10 सितम्बर 2015:
  • प्रवीर कुमार ने आज अंतर-राज्‍य परिषद सचिवालय में सचिव का कार्यभार संभाला लिया। उत्तर प्रदेश कैडर के 1982 बैच के अधिकारी श्री कुमार हाल तक वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय में वाणिज्‍य विभाग के अंतर्गत विदेश व्‍यापार महानिदेशक थे। 
  • राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना के तहत छात्रवृत्ति की वर्तमान संख्या 1000 से बढ़ाकर दोगुनी यानि 2000 कर दी जाएगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति इरानी ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के 55 वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर अपने भाषण में इसकी घोषणा की। 
  • विश्‍वविद्यालय खेलों को प्राथमिकता श्रेणी में रखने का भी निर्णय लिया गया है। योग को खेल के रूप में मान्‍यता देने और इसे प्राथमिकता श्रेणी में रखने का निर्णय लिया गया है। 
  • डॉ. हसमुख अधिया (आईएएस:गुजरात 1981) ने आज वित्त मंत्रालय में राजस्‍व सचिव का कार्यभार संभाला। इससे पहले डॉ. अधिया इसी मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग के सचिव रहे। डॉ. अधिया ने अपने राज्‍य कैडर गुजरात में वित्‍त सचिव के रूप में भी काम किया है। 

0 comments:

Post a Comment