करेंट अफेयर्स 31अगस्त 2016

करेंट अफेयर्स, समसामयिकी प्रश्नोत्तरी (Current Affairs Quiz in Hindi for 31  August 2016):  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी अगस्त 2016  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रमसमाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
करेंट अफेयर्स 31 अगस्त 2016 (Current Affairs in Hindi, 31 अगस्त 2016): 
भारत ने 30 अगस्त को किस देश के साथ सैन्य अड्डे इस्तेमाल करने का समझौते पर हस्ताक्षर किये है? A. रूस B. अमेरिका C. चीन D. जापान Answer: B विस्तार: भारत और अमेरिका ने 30 अगस्त को एक ऐसे महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किया जो दोनों देशों को रक्षा क्षेत्र में साजो-सामान संबंधी निकट साझेदार बनाएगा और दोनों सेना मरम्मत और आपूर्ति के संदर्भ में एक दूसरे की संपदाओं और अड्डों का इस्तेमाल कर सकेंगी। विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK भारत में किस महिला अभिनेत्री को संयुक्त राष्ट्र महिला सदभावना राजदूत नियुक्त किया गया? A. विद्या बालन B. ऐश्वर्या राय C. ऐश्वर्या आर. धनुष D. तमन्ना भाटिया Answer: C विस्तार: प्रख्यात फिल्मकार और अभिनेता रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या को भारत में महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता के लिए ‘यूएन वीमेन’ की प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। ऐश्वर्या रजनीकांत धनुष की नियुक्ति की घोषणा संयुक्त राष्ट्र असिस्टेंट सेक्रेटरी जनरल और यूएन वीमेन की उप कार्यकारी निदेशक लक्ष्मी पुरी ने की। विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK कौनसा राज्य देश का उजाला योजना के तहत 2 करोड़ LED बल्बों का वितरण करने वाला पहला राज्य बना है ? A. राजस्थान B. गुजरात C. बिहार D. केरल Answer: B विस्तार: केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा 30 अगस्त 2016 को जारी आंकड़ों के अनुसार गुजरात देश का पहला राज्य बन गया है जिसने केन्द्र सरकार की Unnat Jyoti by Affordable LEDs for All (UJALA) योजना के तहत 2 करोड़ LED बल्बों के वितरण का आंकड़ा छुआ है। इसके द्वारा 42 लाख से अधिक परिवारों को LED बल्ब प्रदान किए गए हैं। विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

करेंट अफेयर्स 29, 30 अगस्त 2016

करेंट अफेयर्स, समसामयिकी प्रश्नोत्तरी (Current Affairs Quiz in Hindi for 29, 30  August 2016):  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी अगस्त 2016  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रमसमाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
करेंट अफेयर्स 29, 30 अगस्त 2016 (Current Affairs in Hindi, 29, 30 अगस्त 2016): 
खेल दिवस कब मनाया जाता है ?
A. 30 अगस्त 
B. 15 सितंबर 
C. 29 अगस्त 
D. 14 अगस्त 
Answer: C 
विस्तार : हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिन, 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैचों में 400 से अधिक गोल किए। विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK

किस देश में 28 अगस्त को दुनिया का सबसे लंबा गृह युद्ध ख़त्म हुआ है ?
A. सीरिया 
B. रूस 
C. कोलंबिया
D. क्रोएशिया 
Answer: C 
विस्तार : कोलंबिया और एफएआरसी विद्रोहियों के बीच जारी गृह युद्ध को खत्म करने संबंधी समझौता 28 अगस्त से लागू होगा। विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK

जॉन केरी, जो 29 अगस्त से भारत के दौरे पर है। वे किस देश के विदेश मंत्री है ?
A. अमेरिका
B. जापान 
C. इंग्लैंड 
D. रूस 
Answer: A 
विस्तार : भारत और अमेरीका के बीच वाणिज्यिक और सामरिक रिश्तो को नई ऊंचाई देने के लिए अमेरीका के विदेश मंत्री 29 अगस्त से भारत के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। उनकी इस यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका के बीच नई दिल्ली में होने वाली सामरिक एवं वाणिज्यिक बातचीत में दोनों देशों के बीच अब तक हुई प्रगति की समीक्षा के बाद आगे की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया जाएगा। विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK

पश्चिमी बंगाल सरकार ने 29 अगस्त को राज्य के किस नए नाम का प्रस्ताव को पारित किया है ?
A. कोलकाता 
B. बंगाल 
C. बंग 
D. पूर्वी बंगाल 
Answer: B 
विस्तार : पश्चिम बंगाल की विधानसभा ने  29 अगस्त को राज्य का नाम बदलने के प्रस्ताव को पारित कर दिया है। विधान सभा ने राज्य को तीन नाम दिए हैं, फैसले को लागू करने के लिए संसद को अनुमति देनी होगी। विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK

किसने हाल ही में एक नई लघु-वित्त संस्था 'अवंति कैपिटल' स्थापित करने की घोषणा की है ?
A. रतन टाटा
B. नंदन नीलेकणि
C. विजय केलकर
D. उपरोक्त सभी 
Answer: D
विस्तार: टाटा समूह के मानद अध्यक्ष रतन टाटा और इन्फोसिस के सह-संस्थापक व आधार प्रणाली के मुख्य प्रेरणा-स्रोत नंदन नीलेकणि और पूर्व वित्त सचिव तथा NIPFP के अध्यक्ष विजय केलकर ने एक नई लघु-वित्त संस्था अवंति कैपिटल (Avanti Capital) की स्थापना के लिए अपने हाथ मिलाए हैं। विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 अगस्त 2016 को किस राज्य में सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण इरिगेशन (SAUNI) परियोजना शुरू की है ?
A. महाराष्ट्र 
B. मध्यप्रदेश 
C. गुजरात
D. राजस्थान 
Answer: C

विस्तार: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण इरिगेशन (SAUNI) परियोजना के प्रथम चरण का उद्घाटन गुजरात के सनोसरा (Sanosara) में 30 अगस्त 2016 को किया। इसके द्वारा मुख्यत: राज्य के सूखाग्रस्त सौराष्ट्र क्षेत्र की जल समस्या को सुलझाने का खाका तैयार किया गया है। विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

करेंट अफेयर्स 27, 28 अगस्त 2016

करेंट अफेयर्स, समसामयिकी प्रश्नोत्तरी (Current Affairs Quiz in Hindi for 27, 28 August 2016):  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी अगस्त 2016  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रमसमाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
करेंट अफेयर्स 27, 28 अगस्त 2016 (Current Affairs in Hindi, 27, 28 अगस्त 2016): 
दिल्ली पुस्तक मेले का कौन सा संस्करण हाल ही में शुरू हो गया है?
A. 22वें
B. 21वें
C. 20वें
D. 25वें
Answer: A
विस्तार : दिल्ली पुस्तक मेला के 22वें संस्करण का आगाज आज से हो जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विख्यात प्रगति मैदान में यह पुस्तक मेला सप्ताह भर चलेगा। भारतीय प्रकाशक महासंघ के सहयोग से भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) 27 अगस्त से 4 सिंतबर के बीच प्रगति मैदान में नौ दिवसीय मेले का आयोजन कर रहा है। विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK

हाल ही में किसने बच्चों को यौन अपराधों से सुरक्षा के लिए ‘पॉक्सो ई-बॉक्स’ की शुरूआत की?
A. मेनका गाँधी 
B. राजनाथ सिंह
C. साक्षी महाराज 
D. नरेन्द्र मोदी
Answer: A 
विस्तार : बाल यौन शोषण की रिपोर्ट करने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी ने दिल्ली में आज एक ऑनलाइन शिकायत बॉक्स, POCSO ई-बॉक्स की शुरूआत की। यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण, (POCSO) ई-बॉक्स, बच्चों के खिलाफ होने वाले यौन अपराधों को दर्ज करने के लिए एक प्रत्यक्ष एवं आसान ऑनलाइन शिकायत प्रबंधन प्रणाली है। विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 28 अगस्त 2016 को किस इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया?
A. डीजल इंजिन 
B. स्क्रैमजेट रॉकेट इंजन
C. जेट इंजन
D. हाइड्रोपावर इंजन
Answer: B 
विस्तार : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 28 अगस्त को एयर ब्रीथिंग प्रणोदन प्रणाली का परीक्षण किया। लागत घटाने और पेलोड क्षमता बढ़ाने की कोशिश के तहत श्रीहरिकोटा से स्क्रैमजेट रॉकेट इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच टी-20 सीरीज अगस्त में कहाँ खेली गयी ?
A. भारत
B. वेस्टइंडीज़
C. अमेरिका 
D. जापान 
Answer: C
विस्तार : भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच अमेरिका की जमीन पर फ्लोरिडा में 27, 28 अगस्त को पहली बार 2 टी-20 मैच खेले गए। पहले मैच में के बेहद रोमांचकारी मुकाबले में वेस्टइंडीज़ ने भारत को 1 रन से हरा दिया। जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण ड्रा रहा ।  विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

करेंट अफेयर्स 25, 26 अगस्त 2016

करेंट अफेयर्स, समसामयिकी प्रश्नोत्तरी (Current Affairs Quiz in Hindi for 25, 26 August 2016):  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी अगस्त 2016  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रमसमाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
करेंट अफेयर्स 25, 26 अगस्त 2016 (Current Affairs in Hindi, 25, 26  अगस्त 2016): 
विश्व की पहली सेल्फ-ड्राइविंग टैक्सी सेवा को पहली बार किस देश में शुरू किया गया? 
A. भारत 
B. अमेरिका
C. सिंगापुर
D. श्रीलंका
Answer: C 
विस्तार : नुटोनोमी (nuTonomy) नामक एक स्वायत्त वाहन सॉफ्टवेयर स्टार्ट-अप ने 25 अगस्त 2016 को उस समय इतिहास रचा जब उसने दुनिया की पहली सेल्फ-ड्राइविंग टैक्सी सेवा को सिंगापुर में शुरू कर दिया। विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK

हाल ही में कौन सा यूरोपीय देश एक तीव्र भूकंप की चपेट में आया, जिसके चलते लगभग 250 लोग मारे गए? 
A. इटली
B. जर्मनी
C. फ्रांस
D. इनमे से कोई नहीं
Answer: A 
विस्तार : एक तीव्र भूकंप ने 24 अगस्त 2016 की भोर इटली के मध्य क्षेत्र (Central Italy) को झकझोर कर रख दिया। रिक्टर पैमाने पर 6.2 की तीव्रता वाला यह भूकंप जिस क्षेत्र में आया वह भूकंप गतिविधियों के लिहाज से इटली का सबसे सक्रिय क्षेत्र रहा है क्योंकि यहीं अफ्रीकी तथा यूरेशियाई विवर्तनिक प्लेटों (tectonic plates) का जुड़ाव होता है। इस भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित नगर थे – एमट्रीस – Amatrice (जोकि भूकंप के अधिकेन्द्र के सर्वाधिक समीप था), अकुमोली (Accumoli) और पेस्कारा डेल ट्रोन्टो (Pescara del Tronto)।विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK

केंद्र सरकार ने 14वां प्रवासी भारतीय दिवस किस शहर में आयोजित करने की घोषणा की?
A. जयपुर
B. बेंगलुरु
C. नई दिल्ली
D. इनमे से कोई नहीं
Answer: B 
विस्तार : केंद्र सरकार ने 26 अगस्त 2016 को घोषणा किया की वे 14वां प्रवासी भारतीय दिवस बेंगलुरु में आयोजित करेगा। 14वां प्रवासी भारतीय दिवस 7 से 9 जनवरी 2017 को बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा। 13वां प्रवासी भारतीय दिवस गुजरात, गांधीनगर में आयोजित किया गया था।विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK

प्रधानमंत्री ने अगले कितने ओलंपिक खेलों की कार्ययोजना तैयार करने के लिए कार्यदल का गठन किया है ?
A. वर्ष 2020 के लिए 
B. 3 ओलंपिक के लिए 
C. 2 ओलंपिक के लिए
D. 5  ओलंपिक के लिए
Answer: B 
विस्तार : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 26 अगस्त को मंत्रिपरिषद की बैठक में घोषणा की कि वर्ष 2020, 2024 और 2028 में होने वाले अगले तीन ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाडि़यों की प्रभावी भागीदारी के लिए एक विस्तृरत कार्ययोजना तैयार करने के लिए एक कार्यदल का गठन किया जाएगा। विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

करेंट अफेयर्स 23, 24 अगस्त 2016

करेंट अफेयर्स, समसामयिकी प्रश्नोत्तरी (Current Affairs Quiz in Hindi for 23, 24 August 2016):  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी अगस्त 2016  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रमसमाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
करेंट अफेयर्स 23, 24 अगस्त 2016 (Current Affairs in Hindi, 23, 24 अगस्त 2016): 
किस अभिनेता को फ्रांस के प्रतिष्ठित “लीजियो ऑफ ऑनर”अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा अगस्त 2016 के दौरान फ्रांसीसी सरकार ने की है? A. आमिर खान B. रजनीकांत C. कमल हासन D. धर्मेन्द्र Answer: C विस्तार: सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता कमल हासन को फ्रांसीसी सरकार के सुप्रसिद्ध कला पुरस्कार Chevalier de L’Ordre Arts et Lettres यानि The Knight of the Order of Arts and Letters से सम्मानित करने की घोषणा हाल ही में की गई है। यह पुरस्कार फ्रांस के प्रतिष्ठित “लीजियो ऑफ ऑनर” (‘Legion of Honor’) पुरस्कार श्रृंखला के तहत प्रदान किया जाता है। विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK ब्रिक्स देशों के आपदा प्रबंधन मंत्रियों का द्वितीय सम्मेलन 22-23 अगस्त को कहाँ आयोजित हुआ ? A. दिल्ली B. पटना C. उदयपुर D. बैंगलोर Answer: C केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 22 अगस्त को उदयपुर में आपदा प्रबंधन विषय पर ब्रिक्स मंत्रियों के दो दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि गत कुछ दशकों में राष्ट्रीय आपदाओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK

पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

करेंट अफेयर्स 21, 22 अगस्त 2016

करेंट अफेयर्स, समसामयिकी प्रश्नोत्तरी (Current Affairs Quiz in Hindi for 21, 22 August 2016):  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी अगस्त 2016  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रमसमाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
करेंट अफेयर्स 21, 22 अगस्त 2016 (Current Affairs in Hindi, 21, 22 अगस्त 2016): 
उसेन बोल्ट ने रियो ओलंपिक में 4x100 मीटर रिले दौड़ में भी स्वर्ण पदक जीतने के साथ कुल कितने ओलंपिक पदक जीते? A. 4 B. 11 C. 7 D. 9 Answer: D रेसिंग ट्रैक पर दुनिया के सबसे तेज रनर उसेन बोल्ट ने रियो ओलंपिक में 4x100 मीटर रिले दौड़ में भी स्वर्ण पदक जीतकर अपने करियर का नौवां ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता। 29 साल के बोल्ट रियो ओलपिक में पुरुषों की चार गुणा 100 मीटर रिले रेस की विजेता जमैकाई टीम के फिनिशर रहे।  विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK कैंप स्पीचर नरसंहार के 36 दोषियों को हाल ही में फांसी दी गयी, यह किस देश की घटना थी ? A. बांग्लादेश B. इराक C. अफगानिस्तान D. पाकिस्तान Answer: B इराक ने 2014 में किए गए कैंप स्पीचर नरसंहार में दोषी ठहराए गए 36 लोगों को फांसी दी गई। इस जनसंहार में करीब 1700 लोग मारे गए थे। इराकी प्रशासन ने 21 अगस्त को इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन के 36 आतंकवादियों को फांसी पर चढ़ा कर मौत की सजा दी। विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK रियो ऑलम्पिक खेलों की पदक तालिका में दूसरा स्थान किस देश ने हासिल किया है ? A. अमेरिका B. जापान C. चीन D. ग्रेट ब्रिटेन Answer: D विस्तार: 21 अगस्त 2016 को संपन्न हुए रियो ऑलम्पिक खेलों की पदक तालिका में अमेरिका ने पहला, ग्रेट ब्रिटेन ने दूसरा और चीन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है । ग्रेट ब्रिटेन ने खेल की महाशक्ति चीन (China) को पीछे छोड़ दिया तथा अमेरिका के बाद दूसरा स्थान हासिल किया।  विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK निम्न में से किन चार खिलाडियों को राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार 2016 हेतु चुना गया है ? A. विराट कोहली, साक्षी मलिक, दीपा करमाकर और सचिन तेंदुलकर B. पीवी सिंधू, साक्षी मलिक, दीपा करमाकर और जीतू राय C. पीवी सिंधू, साइना नेहवाल, दीपा करमाकर और जीतू राय D. पीवी सिंधू, साक्षी मलिक, दीपा करमाकर और विराट कोहली Answer: B साल 2016 के लिए भारत के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार की घोषणा 22 अगस्त को कर दी गई है। पीवी सिंधु, दीपा कर्माकर, जीतू राय और साक्षी मलिक को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।  विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी 2015-16 के विजेता कौन है ? A. पंजाबी विश्वविद्यालय B. राजस्थान विश्वविद्यालय C. दिल्ली विश्वविद्यालय D. मुम्बई विश्वविद्यालय Answer: A साल 2016 के लिए भारत के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार की घोषणा 22 अगस्त को कर दी गई है। पंजाबी विश्वविद्यालय को मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी 2015-16 दिया गया है।  विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK

पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan