26 to 30 सितम्बर 2018 करेंट अफेयर्स in HINDI

26 to 30 सितम्बर 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी सितम्बर 2018 के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
26 to 30 सितम्बर 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने हॉटस्टार के किस सीईओ को फेसबुक इंडिया का उपाध्यक्ष और एमडी नियुक्त करने की घोषणा की है?
A. अजीत मोहन
B. क्रिस डेनियल्स
C. कल्याण कृष्णमूर्ति
D. राहुल सचदेवा
Answer: A
विस्तार: दिग्गज सोशल मीडिया कम्पनी फेसबुक (Facebook Inc.) ने अजित मोहन (Ajit Mohan) को 24 सितम्बर 2018 को फेसबुक इण्डिया (Facebook India) का नया प्रबन्ध निदेशक और उपाध्यक्ष (Managing Director and Vice-President - MD &VP) नियुक्त करने की घोषणा की। वे फिलहाल स्टार इण्डिया के ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हॉटस्टार (Hotstar) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के तौर पर कार्य कर रहे हैं तथा अगले वर्ष (2019) के प्रारंभ में फेसबुक इण्डिया में अपना पद संभालेंगे। फेसबुक इण्डिया में इस पद पर नियुक्ति उमंग बेदी (Umang Bedi) द्वारा एक वर्ष पूर्व यह पद छोड़ने के बाद की गई है। उन्होंने सिर्फ 15 माह के लिए यह पद संभाला था। उल्लेखनीय है कि फेसबुक इण्डिया अक्टूबर 2015 से बिना प्रमुख के कार्य कर रहा था।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ किस देश के राष्ट्र प्रमुख को संयुक्त रूप से चैंपियंस ऑफ़ अर्थ अवार्ड से सम्मानित किया गया?
A. अमेरिका (डोनाल्ड ट्रम्प)
B. इमैनुएल मैक्रों (फ्रांस)
C. बेंजामिन नेतन्याहू (इज़राइल)
D. थेरेसा मे (इंग्लैंड)
Answer: B
विस्तार : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को 26 सितंबर 2018 को संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान, 'चैंपियंस ऑफ द अर्थ' पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

हाल ही में किन तीन बैंकों के विलय की घोषणा की गई है?
A. देना बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ़ बड़ौदा
B. केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक और विजया बैंक
C. देना बैंक,  विजया बैंक और पंजाब नेशनल बैंक
D. केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक और देना बैंक
Answer: A
विस्तार: केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने देश के सार्वजनिक क्षेत्र के किन तीन बैंकों - बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), विजया बैंक (Vijaya Bank) और देना बैंक (Dena Bank) का परस्पर विलय करने का प्रस्ताव इन बैंकों के प्रबंध तंत्रों के सम्मुख पेश किया। यदि यह प्रस्ताव कार्यान्वित हो जाता है तो नए स्थापित होने वाले बैंक का कुल व्यवसाय 14.82 ट्रिलियन रुपए (Rs. 14.82 trillion) से भी अधिक होगा तथा यह देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंकिंग उपक्रम होगा। सरकार का मानना है कि इन तीन बैंकों का परस्पर विलय करने से बैंकों के खर्च को काफी कम कर एक नया शक्तिशाली बैंकिंग उपक्रम स्थापित किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि देना बैंक (Dena Bank) को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने Prompt Corrective Action (PCA) फ्रेमवर्क पर रखकर उसे ऋण देने पर प्रतिबन्ध लगा रखा है। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा गैर-निष्पादित परिसम्पत्तियों (NPAs) की भारी समस्या से जूझ रहा है। इन तीनों बैंकों में विजया बैंक ही एकमात्र बैंक है जिसने वित्तीय वर्ष 2017-18 में लाभ अर्जित किया था।

पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

21 to 25 सितम्बर 2018 करेंट अफेयर्स in HINDI

21 to 25 सितम्बर 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी सितम्बर 2018 के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
21 to 25 सितम्बर 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
निम्नलिखित में से किसे हाल ही में मालदीव का राष्ट्रपति नियुक्त किया गया?
A. जॉन बुतान
B. इब्राहिम सोलिह
C. अब्दुल्ला यामीन
D. पी एस श्रीवास्तव
Answer: B
विस्तार : मालदीव में 23 सितंबर 2018 को आयोजित राष्ट्रपति चुनावों में मालदिवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के इब्राहिम मोहम्मद सोलिह मालदीव ने जीत दर्ज की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस स्थान से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की?
A. लुधियाना
B. गया
C. रांची
D. जोधपुर
Answer: C
विस्तार: झारखण्ड (Jharkhand) की राजधानी राँची (Ranchi) में 23 सितम्बर 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी लोक स्वास्थ्य योजना बताई जा रही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Aarogya Yojana - PMJAY) का शुभारंभ किया। इस महात्वाकांक्षी योजना के तहत प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए की राशि अस्पताल में इलाज के उद्देश्य के लिए प्रदान की जायेगी तथा इसका लाभ देश के लगभग 10.74 करोड़ परिवारों (लगभग 50 करोड़ लोगों) को मिलने की संभावना है। इस योजना के लाभकर्ताओं को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ कैशलेस (cashless) तथा पेपरलेस (paperless) माध्यम से मिलेगा जिससे गंभीर बीमारी होने की स्थिति में उन्हें वित्तीय संकट का सामना करने में संबल हासिल होगा। जब यह योजना पूरी तरह से लागू हो जायेगी तो यह सरकार द्वारा वित्त-पोषित दुनिया की अपनी तरह की सबसे बड़ी जन-स्वास्थ्य योजना होगी। इस योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण गरीब तथा अपेक्षित परिवारों के सभी सदस्यों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की सरकार की मंशा है। योजना का लाभ 8.03 ग्रामीण परिवारों तथा 2.33 शहरी परिवारों को प्रदान करना प्रस्तावित है।

निम्न में से कौन सी फिल्म ऑस्कर 2019 हेतु भारत की आधिकारिक प्रविष्टि है?
A. स्त्री
B. न्यूटन
C. खोज
D. विलेज रॉकस्टार
Answer: D
विस्तार : असमिया फिल्म विलेज रॉकस्टार यह सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में ऑस्कर 2019 के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) ने यह घोषणा 22 सितंबर 2018 को की।

24 सितम्बर 2018 को पेकयोंग (Pakyong) में नये हवाई अड्डे के उद्घाटन के साथ देश का कौन सा राज्य भारत के हवाई नक्शे पर आ गया?
A. केरल
B. हिमाचल प्रदेश
C. जम्मू-कश्मीर
D. सिक्किम
Answer: D
विस्तार: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिक्किम (Sikkim) के पेकयोंग (Pakyong) में बनाए गए नए हवाई अड्डे का उद्घाटन 24 सितम्बर 2018 को किया तथा इसके साथ ही सिक्किम भारत के हवाई नक्शे में शामिल होने वाला देश का नवीनतम राज्य बन गया। राज्य की राजधानी गंगटोक (Gangtok) से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित इस हवाई अड्डे की एक और खासियत यह है कि यह देश का 100वाँ परिचालित हवाई अड्डा (100th operational airport of India) है। इस हवाई अड्डे का विस्तार 201 एकड़ क्षेत्र में है तथा यह पेकयोंग गाँव से लगभग 2 किलोमीटर दूर स्थित एक पहाड़ी पर स्थित है। उच्च इंजीनियरिंग कौशल की मिसाल के तौर पर निर्मित इस हवाई अड्डे को बनाने में 605 करोड़ रुपए का खर्च आया है। उल्लेखनीय है कि सिक्किम में कोई हवाई अड्डा न होने के कारण अब तक यहाँ के लोगों को पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में स्थित बागडोगरा (Bagdogra) हवाई अड्डे का इस्तेमाल करना पड़ता था तथा इसके बाद सड़क के रास्ते 100 किलोमीटर की यात्रा कर राजधानी गंगटोक पहुँचना पड़ता था। केन्द्र सरकार की उड़े देश का आम नागरिक (Ude Desh Ka Aam Nagrik - UDAN) नामक क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत निजी क्षेत्र की विमानन कम्पनी स्पाइसजेट (SpiceJet) 4 अक्टूबर 2018 से यहाँ से कोलकाता (Kolkata) और 16 अक्टूबर 2018 से यहाँ से गुवाहाटी (Guwahati) के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू कर रही है। इसके लिए छोटे बॉम्बार्डियर क्यू-400 (Bombardier q400) विमान का इस्तेमाल किया जायेगा।

पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

16 to 20 सितम्बर 2018 करेंट अफेयर्स in HINDI

16 to 20 सितम्बर 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी सितम्बर 2018 के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
16 to 20 सितम्बर 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
यू.एस. ओपन 2018 का महिला एकल खिताब किसने जीता है?
A. सेरेना विलियम
B. वीनस विलियम
C. नाओमी ओसाका
D. इनमें से कोई नहीं
Answer: C
विस्तार: जापान की 20-वर्षीया नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने अमेरिका की दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams) को यू.एस. ओपन (US Open 2018) के महिला एकल फाइनल (women’s singles final) में पराजित कर कोई टेनिस ग्राण्ड स्लैम खिताब जीतने वाली पहली जापानी खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया। 8 सितम्बर 2018 को हुए इस फाइनल में आश्चर्यजनक तौर पर मैच एकतरफा रहा तथा ओसाका ने 6-2, 6-4 से विलियम्स को पराजित किया। यह फाइनल मैच बेहद नाटकीय रहा क्योंकि सेरेना विलियम्स ने मैच के अम्पायर कार्लोस रामोस (Carlos Ramos) को ठग कहा जब उन्होंने सेरेना के कोच पैट्रिक मौरातोग्लू (Patrick Mouratoglou) द्वारा किए गए इशारों को कोचिंग के तौर पर माना जबकि टूर्नामेण्ट में कोच खेलते समय खिलाड़ियों को कोचिंग नहीं दे सकता। इसके बाद सेरेना को मैच में पहला कोड वायोलेशन प्रदान किया गया। इसके बाद सेरेना द्वारा गुस्से में अपना रैकेट तोड़े जाने के बाद उन्हें इस मैच का दूसरा कोड वायोलेशन प्रदान किया गया।

यू.एस. ओपन 2018 का पुरुष एकल खिताब किसने जीता है?
A. नोवाक जोकोविच
B. जुआन मार्टिन डेल पोट्रो
C. रोजर फेडरर
D. एंडी मरे
Answer: A
विस्तार: सर्बिया (Serbia) के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने यू.एस. ओपन के पुरुष एकल फाइनल में अर्जेन्टीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो (Juan Martin del Potro) को 6-3, 7-6, 6-3 से पराजित कर अपने करियर का 14वाँ खिताब जीत लिया। इसी के साथ उन्होंने अमेरिका के पीट सैम्प्रास (Pete Sampras) के 14 खिताब जीतने के कीर्तिमान की बराबरी भी कर ली। यह जोकोविच का इस वर्ष का दूसरा प्रमुख खिताब है जबकि डेल पोट्रो ने वर्ष 2009 में यह खिताब जीता था।

सबसे अधिक टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने वाला तेज गेंदबाज कौन है?
A. ग्लेन मैकग्राथ
B. जेम्स एण्डरसन
C. कपिल देव
D. डेल स्टेन
Answer: B
विस्तार: भारत के साथ चल रही टेस्ट श्रृंखला के ओवल (The Oval) में खेले जा रहे पाँचवें और अंतिम टेस्ट मैच में भारतीय पारी का अंतिम विकेट ले कर इंग्लैण्ड (England) के तेज गेंदबाज जेम्स एण्डरसन (James Anderson) ने ना सिर्फ भारत को टेस्ट श्रृंखला में 4-1 से हराने में अपने देश के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई बल्कि वे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे सफल तेज गेंदबाज बन गये। 11 सितम्बर 2018 को भारत के मोहम्मद शमी का विकेट लेकर अपने करियर का 564वाँ विकेट लिया तथा इस प्रकार वे ऑस्ट्रेलिया (Australia) के ग्लेन मैकग्राथ (Glenn McGrath) को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट के सर्वकालिक महान गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए। उल्लेखनीय है कि श्रीलंका (Sri Lanka) के मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट लेकर इस सूची में पहले स्थान पर हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) के शेन वार्न (Shane Warne) हैं। उनके कुल 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट हैं। तीसरे स्थान पर काबिज भारत (India) के अनिल कुम्बले (Anil Kumble) के 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट हैं। खास बात यह है कि यह तीनों स्पिनर हैं। अब जेम्स एण्डरसन चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं। उनके 143 टेस्ट मैचों में 564 विकेट हो गए हैं।

जॉन वॉल्ड्रॉन किस अमेरिकी दिग्गज कंपनी के अध्यक्ष होंगे?
A. माइक्रोसॉफ्ट
B. गोल्डमैन सैक्स
C. गूगल
D. अमेज़न
Answer: B
विस्तार: जॉन वॉल्ड्रॉन (John Waldron) को अमेरिका की दिग्गज वित्तीय संस्था गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) के नए बनने वाले मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डेविड सोलोमन (David Solomon) ने 13 सितम्बर 2018 को नया अध्यक्ष (President) व मुख्य परिचालन अधिकारी (Chief Operating Officer - COO) नियुक्त करने की घोषणा की। अध्यक्ष और COO का पद मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पद के बाद कम्पनी का अगला सबसे शक्तिशाली पद होता है। अभी तक कम्पनी की निवेश बैंकिंग इकाई का नेतृत्व कर रहे वॉल्ड्रॉन 1 अक्टूबर 2018 से यह पद संभालेंगे।

पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

11 to 15 सितम्बर 2018 करेंट अफेयर्स in HINDI

11 to 15 सितम्बर 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी सितम्बर 2018 के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
11 to 15 सितम्बर 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
कौनसी कंपनी सितम्बर 2018 में सबसे बड़ी वित्तीय संस्था रही जो ऋण की वापसी में असफल रहने के कारण खबरों में रही?
A. LIC
B. NMDC
C. IL&FS
D. Reliance Power
Answer: C
विस्तार: काफी समय से तरलता सम्बन्धी समस्याएं झेल रही वित्तीय संस्था इन्फ्रास्ट्रक्चर लीज़िंग एण्ड फाइनेंशियल सर्विसेज़ (IL&FS) ने भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (Small Industries Development Bank of India - SIDBI) से लिए गए एक ऋण की अदायगी में डिफॉल्ट कर दिया है। यह खबर 6 सितम्बर 2018 को मीडिया के एक वर्ग में प्रकशित हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार यह 10 अरब रुपए (Rs. 10 billion) का लघु कालिक ऋण (short-term loan) था। यह घटना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह भारत में किसी बड़ी वित्तीय संस्था द्वारा ऋण की अदायगी न करने का अपना तरह का पहला मामला है। IL&FS मुम्बई में मुख्यालय वाली एक अग्रणी वित्तीय कम्पनी है जो मूलभूत संरचना विकास तथा तथा अन्य विकासात्मक परियोजनाओं के लिए ऋण प्रदान करती है। इसकी परियोजनाओं में भारत की सबसे लम्बी सुरंग परियोजना जम्मू एवं कश्मीर राज्य में स्थित चेनानी-नशरी सुरंग परियोजना (Chenani-Nashri Tunnel) भी शामिल है जिसे 2 अप्रैल 2017 को यातायात के लिए खोला गया था।

किस भारतीय फार्मा कंपनी ने स्विट्ज़रलैण्ड के  नोवार्टिस समूह को खरीदने का फैसला लिया है?
A. सन फार्मा
B. ऑरबिन्दो फार्मास्यूटिकल्स
C. विनी फार्मा
D. फोर्टिस
Answer: B
विस्तार: किसी भारतीय दवा कम्पनी द्वारा विदेश में अपने तरह के सबसे बड़े अधिग्रहण सौदे के तहत हैदराबाद में मुख्यालय वाली दवा निर्माता कम्पनी ऑरबिन्दो फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Aurobindo Pharmaceuticals Ltd.) ने नोवार्टिस समूह के तहत आने वाली कम्पनी सैण्डोज़ (Sandoz) के अमेरिका में संचालित जेनेरिक औषधि व्यवसाय को 90 करोड़ डॉलर ($900 million) के मूल्य पर अधिग्रहित कर लिया है।  इस सौदे से ऑरबिन्दो फार्मा की अमेरिका में त्वचा रोग वर्ग (dermatology drugs) और ओरल ठोस (oral solids) वर्ग की औषधियों में पैठ कायम हो जायेगी। इससे कम्पनी अमेरिका के प्रिस्क्रिप्शन आधारित जेनेरिक संवर्ग में दूसरी सबसे बड़ी कम्पनी भी बन जायेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस मुस्लिम समुदाय के एक कार्यक्रम में शिरकत की?
A. दाऊदी बोहरा समुदाय
B. सैफी समुदाय
C. वज़ारत समुदाय
D. कैफ़ी समुदाय
Answer: A
विस्तार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर में दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से मुलाकात की.

पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

6 to 10 सितम्बर 2018 करेंट अफेयर्स in HINDI

6 to 10 सितम्बर 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी सितम्बर 2018 के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
6 to 10 सितम्बर 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
निम्नलिखित में से किसे मुख्य आर्थिक सलाहकार चयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है?
A. बिमल जालान
B. रघुराम राजन
C. यशवंत सिन्हा
D. पीयूष गोयल
Answer: A
विस्तार: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर (former Governor) बिमल जालान (Bimal Jalan) को केन्द्र सरकार द्वारा गठित उस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है जिसे वित्त मंत्रालय में नया मुख्य आर्थिक सलाहकार (Chief Economic Adviser - CEA) चुनने का कार्य सौंपा गया है। केन्द्र सरकार ने इस पद को भरने के लिए लगभग दो माह पूर्व पद के लिए अर्ह अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे थे। इस नवगठित समिति में जालान के अलावा कार्मिक प्रशिक्षण विभाग (Department of Personnel and Training) के सी. चन्द्रमौलि (C.Chandramouli) और आर्थिक मामलों के सचिव (Economic Affairs Secretary) सुभाष चन्द्र गर्ग (Subhash Chandra Garg) शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 से मुख्य आर्थिक सलाहकार का पद संभाल रहे अरविन्द सुब्रह्मण्यम (Arvind Subramanian) का कार्यकाल मई 2019 में समाप्त हो रहा था लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत कारणों के चलते इस पद को छोड़ दिया था। इसके बाद उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय (Harvard University) में विज़िटिंग प्रोफेसर का पद संभाल लिया है।

18वें एशियाई खेलों की पदक तालिका में भारत का क्या स्थान रहा?
A. पहला
B. ग्यारवां
C. आठवाँ
D. सातवां
Answer: C
विस्तार: इण्डोनेशिया (Indonesia) के जकार्ता (Jakarta) और पालेमबांग (Palembang) में आयोजित हुए 18वें एशियाई खेलों में भारत ने एशियाई खेलों का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया तथा कुल 69 पदक हासिल किए जो भारत द्वारा किसी एशियाई खेल में हासिल सर्वाधिक पदक हैं। भारत ने कुल 15 स्वर्ण पदक, 24 रजत और 30 काँस्य पदकों के साथ पदक तालिका में आठवाँ (Eighth) स्थान हासिल किया। इससे पहले भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वर्ष 2010 में चीन (China) के ग्वांगझू (Guangzhou) में आयोजित 16वें एशियाई खेलों में रहा था जहाँ भारत ने 14 स्वर्ण, 17 रजत और 34 काँस्य पदकों के साथ कुल 65 पदक हासिल किए थे। 18वें एशियाई खेलों में चीन (China) एक बार फिर एशिया में अपनी सर्वोच्चता कायम करने में सफल रहा। उसके खिलाड़ियों ने इन खेलों में 132 स्वर्ण, 92 रजत और 65 काँस्य पदकों के साथ कुल 289 पदक हासिल किए। पदक तालिका में चीन के बाद क्रमश: जापान, दक्षिण कोरिया, इण्डोनेशिया, उज़्बेकिस्तान, ईरान, चीनी ताइपे, भारत, कजाकिस्तान और उत्तर कोरिया का स्थान रहा।

19वें एशियाई खेलों का आयोजन वर्ष 2022 में कहाँ किया जायेगा?
A. भारत
B. चीन
C. जापान
D. पाकिस्तान
Answer: B
विस्तार: 19वें एशियाई खेलों का आयोजन वर्ष 2022 में चीन (China) के झेझियांग (Zhejiang) प्रांत के शहर हाँगझाऊ (Hangzhou) में किया जायेगा। इस प्रकार यह शहर एशियाई खेलों का आयोजन करने वाला चीन का तीसरा शहर बन जायेगा। इससे पहले चीन की राजधानी बेजिंग (Beijing) में 1990 में और ग्वांगझू (Guangzhou) में वर्ष 2010 में इन खेलों का आयोजन किया गया था। 2 सितम्बर 2018 को 18वें एशियाई खेलों के समापन समारोह में जकार्ता के गवर्नर अनीस बास्वेदान (Anies Baswedan) और दक्षिण सुमात्रा प्रांत के गवर्नर एलेक्स नोर्डिन (Alex Noerdin) ने 2022 के खेलों का ध्वज हाँगझाऊ की मेयर शू लियी (Xu Liyi) को प्रदान किया।

किस राज्य की मुख्यमंत्री ने राज्य विधानसभा को हाल ही में नियत समय से पूर्व भंग करने की सिफारिश की है?
A. तेलंगाना
B. राजस्थान
C. बिहार
D. केरल
Answer: A
विस्तार: तेलंगाना सरकार ने एक अप्रत्याशित फैसले में 6 सितम्बर 2018 को राज्य की विधानसभा को भंग करने का फैसला के प्रस्ताव को पारित किया। विधानसभा भंग होने में अभी लगभग 8 माह का समय शेष था इसलिए राज्य सरकार के इस फैसले को आश्चर्यजनक माना जा रहा है। मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव (K. Chandrasekhara Rao) ने राज्य कैबिनेट के इस फैसले की प्रति राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन (E.S.L. Narasimhan) को सौंप दी। राज्यपाल ने उनको तथा उनके मंत्रिमण्डल को उचित व्यवस्था होने तक अपना काम-काज संभाले रहने को कहा। उल्लेखनीय है कि के. चन्द्रशेखर राव के नेतृत्व वाली सरकार ने 2 जून 2018 को तेलंगाना नामक नव-सृजित राज्य की कमान संभाली थी तथा राज्य भी इसी दिन अस्तित्व में आया था। इससे पूर्व अविभाजित आन्ध्र प्रदेश (undivided Andhra Pradesh) में उसी वर्ष अप्रैल-मई के दौरान विधानसभा चुनाव आयोजित किए गए थे।



पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

1 to 5 सितम्बर 2018 करेंट अफेयर्स in HINDI

1 to 5 सितम्बर 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी सितम्बर 2018 के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
1 to 5 सितम्बर 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
भारत सरकार के 100% स्वामित्व वाले किस नए पेमेण्ट्स बैंक ने 1 सितम्बर 2018 से अपना परिचालन शुरू किया है?
A. इण्डिया पोस्ट पेमेण्ट्स बैंक (IPPB)
B. बीएसएनएल (BSNL)
C. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
D. उपरोक्त सभी
Answer: A
विस्तार : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 सितम्बर 2018 को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में इण्डिया पोस्ट पेमेण्ट्स बैंक (India Post Payments Bank - IPPB) का उद्घाटन किया। इस नए पेमेण्ट्स बैंक की स्थापना संचार मंत्रालय (Ministry of Communication) के तहत आने वाले पोस्ट विभाग (Department of Posts) ने की है तथा इसमें भारत सरकार (Government of India) की 100% भागीदारी है।  IPPB का मुख्य उद्देश्य देश के ग्रामीण अंचलों में बैंकिंग तथा वित्तीय सेवाएं पहुँचाना होगा। इसके लिए पोस्ट विभाग के देश भर में फैले 1.55 लाख डाकघरों का उपयोग किया जायेगा। बैंक के उद्घाटन के दिन इस पेमेण्ट्स बैंक की देश भर में 650 शाखाएं तथा 3,250 एक्सेस प्वाइंट्स (Access Points) मौजूद हैं। अब सरकार का लक्ष्य 31 दिसम्बर 2018 तक सभी डाकघरों को इस बैंक की सेवाओं से जोड़ने का है।

निम्नलिखित में से किसे हाल ही में पाकिस्तान का राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है?
A. मौलाना फजलुर रहमान
B. डॉ. आरिफ अल्वी
C. ऐतजाज अहसन
D. डॉ. अहमद डार
Answer: B
विस्तार : प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी सहयोगी और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल डॉ आरिफ अलवी को 4 सितम्बर को पाकिस्तान का नया राष्ट्रपति चुना गया। डेंटिस्ट रह चुके अलवी ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार ऐतजाज अहसन और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के उम्मीदवार मौलाना फजल उर रहमान को त्रिकोणीय मुकाबले में मात दी और देश के 13वें राष्ट्रपति चुने गये। जीत के बाद अपने पहले भाषण में अलवी ने प्रधानमंत्री खान को उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी के लिए नामांकित करने पर धन्यवाद दिया। निवर्तमान राष्ट्रपति ममनून हुसैन का पांच साल का कार्यकाल आठ सितंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में अलवी नौ सितंबर को पद की शपथ लेंगे।

मौजूदा वित्तीय वर्ष 2018-19 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर कितनी रही है?
A. 6.2%
B. 7.6%
C. 7.2%
D. 8.2%
Answer: D
विस्तार : मौजूदा वित्तीय वर्ष 2018-19 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर 8.2% रही। केन्द्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (Central Statistics Office - CSO) द्वारा 31 अगस्त 2018 को जारी आंकड़ों से इस तथ्य का खुलासा हुआ। इस विकास दर को हासिल कर भारत ने विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज़ी से वृद्धि कर रही अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है। उल्लेखनीय है कि इसी तिमाही के दौरान चीन (China) की विकास दर 6.7% रही। जून 2018 में समाप्त तिमाही में विनिर्माण (manufacturing) क्षेत्र ने 13.5% की शानदार वृद्धि दर्ज की जबकि एक वर्ष पूर्व समान तिमाही में इसमें 1.8% की कमी (contraction) आई थी। निर्माण (construction) क्षेत्र में भी 8.7% की वृद्धि दर्ज हुई जिसमें एक साल पूर्व मात्र 1.8% की वृद्धि दर्ज हुई थी। वहीं कृषि (agriculture) क्षेत्र में 5.3% की वृद्धि हुई जो पिछले वर्ष मात्र 3% थी। उल्लेखनीय है कि इस वृद्धि दर से अधिक वृद्धि दर वित्तीय वर्ष 2014-15 की जुलाई-सितम्बर तिमाही में दर्ज हुई थी जब अर्थव्यवस्था 8.4% की दर से बढ़ी थी। जीएसटी (GST) को लागू किए जाने और नोटबंदी (Demonetization) की पृष्ठभूमि में पिछले साल की इसी तिमाही में विकास दर घट कर मात्र 5.6% रह गई थी।

भारत में मोबाइल ग्राहक संख्या के हिसाब से सबसे बड़ी कंपनी कौनसी है?
A. एयरटेल
B. रिलायंस जिओ
C. बीएसएनएल
D. वोडाफोन आइडिया लिमिटेड
Answer: D
विस्तार: भारत में मोबाइल संवर्ग में ग्राहक संख्या (मोबाइल कनेक्शन) के आधार पर लम्बे समय से पहले स्थान पर काबिज भारती एयरटेल को पीछे छोड़कर वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea Ltd.) अब पहले स्थान पर आ गई है। यह तब संभव हुआ जब वोडाफोन इण्डिया (Vodafone India) और आइडिया सेल्युलर (Idea Cellular) के लम्बे समय से विचाराधीन विलय को राष्ट्रीय कम्पनी कानून न्यायाधिकरण (National Company Law Tribunal – NCLT) ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी। इन दोनों कम्पनियों के विलय के बाद अस्तित्व में आई नई कम्पनी का वोडाफोन आइडिया लिमिटेड है तथा इसके पास कुल ग्राहक आधार 40.8 करोड़ है जो भारती एयरटेल से अधिक है। नई कम्पनी के नवगठित निदेशक मण्डल में 12 निदेशक (directors) हैं जिनमें 6 स्वतंत्र निदेशक हैं। आदित्य बिड़ला समूह के प्रमुख कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) कम्पनी के अध्यक्ष (Chairman) हैं। बालेश शर्मा (Balesh Sharma) को कम्पनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बनाया गया है। वोडाफोन आइडिया की इस बाजार के लगभग 32.2% भाग की हिस्सेदारी है।

पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

सितम्बर 2018 September 2018 Current Affairs in Hindi

समसामयिकी (Current Affairs in Hindi September 20181 से 30 सितम्बर 2018 बहुविकल्पीय प्रश्न :  समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) सितम्बर 2018 महीने के बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रमसमाचार (News) with Daily Updates with Multiple Choice Questions (MCQs) by www.Samsamyiki.com. आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं: 
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: https://goo.gl/kqR71x 

समसामयिकी प्रश्नोत्तरी 1 से 31 सितम्बर 2018:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK