समसामयिकी घटनाक्रम 26 to 31 दिसंबर 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  26 to 31 दिसंबर 2015समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) दिसंबर 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK

आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम 26 to 31 दिसंबर 2015:

समसामयिकी घटनाक्रम 21 to 25 दिसंबर 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  21 to 55 दिसंबर 2015समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) दिसंबर 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK

आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम 21 to 55 दिसंबर 2015:
  • गुजरात हाल में लॉंच की गई प्रधानमंत्री आवास योजना (अरबन) के अंतर्गत झुग्‍गी बस्‍तियों के मूल स्‍थान पर पुनर्विकास के लिए सार्वजनिक निजी साझेदारी (पीपीपी) परियोजना को शुरू करने वाला पहला राज्‍य बन गया है। 
  • नि:शक्‍त जन अधिकारिता विभाग के सचिव श्री लव वर्मा ने पर्यावरण भवन में विभाग मुख्‍यालय में दृष्‍टिहीन तथा दृष्‍टि बाधित लोगों के लिए ‘आईवे नेशनल हेल्‍पडेस्‍क’ 1800-300-20469 को औपचारिक रूप से लांच किया। 
  • केन्‍द्रीय कपड़ा राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री संतोष कुमार गंगवार ने आज नई दिल्‍ली के राष्‍ट्रीय शिल्‍प संग्रहालय में भारतीय हथकरघा उत्‍पादों के उत्‍कृष्‍ट संग्रह की एक प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।

समसामयिकी घटनाक्रम 16 to 20 दिसंबर 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  16 to 20 दिसंबर 2015समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) दिसंबर 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
समसामयिकी प्रश्नोत्तरी दिसंबर 2015
आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम 16 to 20 दिसंबर 2015:
  • श्री आर के माथुर (सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा: 1977) को नई दिल्ली स्‍थि‍त केंद्रीय सूचना आयोग में मुख्‍य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है।
  • उत्‍तर प्रदेश के मंत्रिमंडल ने उदय (उज्‍जवल डिस्‍कॉम एश्‍योरेंस योजना) में राज्‍य की भागीदारी को अपनी मंजूरी दे दी है। 11 राज्‍यों - आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, उत्‍तराखंड, छत्‍तीसगढ़, जम्‍मू- कश्‍मीर, झारखंड, गुजरात, पंजाब, हरियाणा और राजस्‍थान ने विद्युत मंत्रालय को पहले ही उदय में शामिल होने की अपनी सैद्धांतिक मंजूरी से अवगत करा दिया है। 

समसामयिकी घटनाक्रम 11 to 15 दिसंबर 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  11 to 15 दिसंबर 2015समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) दिसंबर 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK

आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम 11 to 15 दिसंबर 2015:
  • भारत सरकार ने राज्यों/संघ शासित प्रदेशों से 01 जनवरी, 2016 से लेकर 31 जनवरी, 2016 तक ‘ऑपरेशन स्माइल-द्वितीय’ शुरू करने का अनुरोध किया है। लापता बच्चों के बचाव/पुनर्वास से जुड़े पिछले अभि‍यान के बाद आगे की पहल के रूप में ‘ऑपरेशन स्माइल-द्वितीय’ का शुभारंभ किया जा रहा है, जिसे देश भर में लॉन्‍च किया जाएगा। 
  • श्री मोहम्‍मद युसूफ खान या दिलीप कुमार को उनकी विशिष्‍ट और उल्‍लेखनीय सेवाओं के लिए 2015 के गणतंत्र दिवस के अवसर पर पद्म विभूषण से सम्‍मानित करने की घोषणा की गई थी।  
  • 12वें दक्षिण एशियाई खेल 2016 (ओसी-एसएजी) की आयोजन समिति ने आज आईटीए सांस्कृतिक केन्द्र माचखोआ, गुवाहाटी, असम में आयोजित एक समारोह में प्रतीक चिन्ह और शुभंकर का अनावरण किया। प्रतीक चिन्ह में 8 पंखुड़िया हैं, जो 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में प्रतिभागी देशों को दर्शाते हैं। खेलों के शुभंकर का नाम तिखोर है, जो 12वें दक्षिण एशियाई खेल 2016 का ब्रांड एम्बेसडर है। 
  • गुजरात उदय (उज्जवल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना) स्कीम में शामिल होने वाला दसवां राज्य बना 
  • केन्द्रीय आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री श्रीपद येस्सो नाइक ने आज वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपेथी पर आधारित चार दिवसीय राष्ट्रीय आरोग्य मेले का उद्घाटन किया।

समसामयिकी घटनाक्रम 6 to 10 दिसंबर 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  6 to 10 दिसंबर 2015समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) दिसंबर 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK

आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम 6 to 10 दिसंबर 2015:
  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष समारोह के तहत आज दो स्मारक सिक्के जारी किए। बाबा साहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर “10 रुपए” और “125 रुपए” के ये सिक्के जारी किए गए। 
  • उत्तर प्रदेश ने एएमआरयूटी योजना के अंतर्गत 2015 -16 के लिए 3287 करोड़ रुपए शहरी बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश करने का प्रस्ताव किया।
  • राजस्थान सरकार ने विद्युत मंत्रालय को UDAY योजना( उज्जवल डिस्कॉम अश्योरेंस योजना) में शामिल होने  की सिद्धांत रूप में अपनी स्वीकृति को दे दी है।

समसामयिकी घटनाक्रम 1 to 5 दिसंबर 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  1 to 5 दिसंबर 2015समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) दिसंबर 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
समसामयिकी प्रश्नोत्तरी दिसंबर 2015
आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम 1 to 5 दिसंबर 2015:
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने 1 दिसंबर 2015 को द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा की। रिर्जव बैंक ने रेपो दरों में कोई बदलाव नहीं किया और इसे 6.75 फीसदी पर बरकरार रखा। सीआरआर में भी कोई बदलाव नहीं किया गया।
  • सीमा सुरक्षा बल ने अपना 50वां स्थापना दिवस मनाया । सीमा सुरक्षा बल (BSF) देश का एक प्रमुख अर्धसैनिक बल है। जिसका गठन 1 दिसम्बर 1965 में हुआ था। 
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पॅरिस में संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन में शिरकत के बाद स्वदेश लौट लौटे, इस सम्मेलन में 150 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था

समसामयिकी घटनाक्रम 21 to 30 नवंबर 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  21 to 30 नवंबर 2015समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) नवंबर 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
समसामयिकी प्रश्नोत्तरी नवंबर 2015
आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम 21 to 30 नवंबर 2015:
  • एशिया का सबसे बड़ा फिल्म महोत्सव, 46-वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शुक्रवार से शुरु हो गया जो 30 नवंबर तक चलेगा। सूचना प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने दीप प्रज्जवलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया। 
  • रिजर्व बैंक की यूनियनों से जुड़े 17,000 कर्मचारी आज (21st Nov) एक दिन की हड़ताल पर हैं। ये कर्मचारी केंद्रीय बैंक के विभिन्न सुधार उपायों का विरोध कर रहे हैं। 
  • भारत ने अगले 15 साल में कार्बन उत्सर्जन में 2005 के स्तर से 33-35 फीसदी कटौती करने का वादा किया है। भारत ने ये भी कहा है कि 2030 तक होने वाले कुल बिजली उत्पादन में 40 फीसदी हिस्सा कार्बन रहित ईंधन से होगा। 
  • रधानमंत्री ने जलवायु परिवर्तन पर समानता और उत्‍तरदायित्‍व , न्‍यायसंगत और टिकाऊ समझौते का आह्वान किया। पेरिस में जलवायु परिवर्तन सम्‍मेलन के दौरान भारतीय मंडप का शुभारम्‍भ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन समूची दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती है।

तमिलनाडु में भारी बारिश, एक हफ्ते में 100 से अधिक मौतें

तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण अब तक 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों में तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और केरल में तेज बारिश हो सकती है। बारिश के मद्देनजर तमिलनाडु के 17 जिलों में स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। मछुआरों को कहा गया है कि वे अगले 48 घंटों के दौरान समुद्र में न जाएं।
अगले तीन दिनों में और भारी वर्षा की आशंका के चलते जिला प्रशासन को स्‍वास्‍थ्‍य जांच, अस्‍थाई शिविर स्‍थापित करने और प्रभावित लोगों को पर्याप्‍त भोजन उपलब्‍ध कराने जैसे सभी ऐहतियात उपाय करने के आदेश भी दिये गये हैं।

राजनाथ सिंह 19 नवंबर से चीन दौरे पर

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह चीन के दौरे पर जाएंगे। पिछले एक दशक के दौरान किसी भारतीय गृहमंत्री की यह पहली चीन यात्रा होगी। इस यात्रा के दौरान दोनों देश सुरक्षा संबंधों को मजबूत बनाने के उपायों और विशेष रुप से सीमापार आतंकवाद तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र में उग्रवादियों द्वारा चीनी हथियारों की तस्करी से संबंधित मुद्दों पर बातचीत करेंगे। 19 नवम्बर से शुरु हो रही इस पांच दिवसीय यात्रा के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह तीन दिन पेइचिंग में और इसके बाद दो दिन शंघाई में रहेंगे। उनका चीन के शीर्ष नेताओं से भी मिलने का कार्यक्रम है।

अभिनेता सईद जाफरी का निधन

फिल्म अभिनेता सईद जाफरी का निधन हो गया है। सईद की उम्र 86 साल थी। उनकी मौत की जानकारी उनकी एक रिश्तेदार ने फेसबुक पर दी है। सईद ने 'गांधी', 'दिल', 'अजूबा' और हीना जैसी फिल्मों में यादगार रोल निभाए थे।  सईद जाफ़री ने महात्मा गांधी के जीवन पर बनी रिचर्ड एडिनबरा की ऑस्कर विजेता फ़िल्म 'गांधी' में सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमिका निभाई थी।
प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध अभिनेता सईद जाफरी के निधन पर शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री सईद जाफरी बहुमुखी अभिनेता थे। उनका स्वभाव और उनकी प्रतिभा हमेशा याद रखी जाएगी। उनके निधन पर गहरी संवेदनाएं।

आज से .50% स्वच्छ भारत कर लागू

आज, 15 नवंबर 2015 से विमान यात्रा, टेलीफोन, होटल में खाने से लेकर बैंकिंग तक सभी सेवाएं महंगी हो गयी है। सरकार ने गत दिनों सभी करयोग्य सेवाओं पर 0.5 प्रतिशत का उपकर लगाने की घोषणा की थी। यह उपकर स्वच्छ भारत कार्यक्रम के लिए लगाया जा रहा है। यह उपकर पहले से लागू 14 प्रतिशत के सेवाकर के अतिरिक्त होगा। इस उपकर से सरकार को चालू वित्त वर्ष की शेष बची अवधि में अतिरिक्त 400 करोड़ रूपये मिलेंगे।

समसामयिकी घटनाक्रम 11 to 20 नवंबर 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  11 to 20 नवंबर 2015समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) नवंबर 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
समसामयिकी प्रश्नोत्तरी नवंबर 2015
आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम  11 to 20 नवंबर 2015:
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफल ब्रिटेन यात्रा शनिवार को संपन्न हो गई। अपनी यात्रा के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लंदन में अंबेडकर हाउस का उद्घाटन किया। साथ ही दार्शनिक बसवेश्वरा की प्रतिमा का अनावरण किया।
  • फ्रांस की राजधानी पेरिस में संगीत और फुटबॉल का आनंद ले रहे लोगों को निशाना बनाकर किए गए सि‍लसिलेवार हमलों में 125 से अधिक लोग मारे गए हैं।
  • बिहार में राजद प्रमुख लालू प्रसाद के साथ मिलकर महागठबंधन को जीत दिलाने वाले नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। इससे नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए मार्ग प्रशस्त हो गया।
  • केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह 19 नवंबर से चीन दौरे पर जाएंगे। 
  • प्रधानमंत्री ब्रिटेन के दौरे के बाद तुर्की के अंतालिया में पहुंच गये हैं, जहां वह जी-20 के शिखर सम्मेलन को आज संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में दुनिया की अर्थव्यवस्था में मंदी जैसे मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद, शरणार्थी समस्या पर विचार विमर्श होगा।  
  • शनिवार से दिल्ली के प्रगति मैदान में 35वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला शुरु हो गया है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के भाषण के साथ इस मेले का उद्घाटन हुआ। इस बार मेले की थीम मेक इन इंडिया रखी गई है। 
  • फिल्म अभिनेता सईद जाफरी का निधन हो गया है। सईद की उम्र 86 साल थी। सईद ने 'गांधी', 'दिल', 'अजूबा' और हीना जैसी फिल्मों में यादगार रोल निभाए थे।