समसामयिकी घटनाक्रम 11 to 15 दिसंबर 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  11 to 15 दिसंबर 2015समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) दिसंबर 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK

आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम 11 to 15 दिसंबर 2015:
  • भारत सरकार ने राज्यों/संघ शासित प्रदेशों से 01 जनवरी, 2016 से लेकर 31 जनवरी, 2016 तक ‘ऑपरेशन स्माइल-द्वितीय’ शुरू करने का अनुरोध किया है। लापता बच्चों के बचाव/पुनर्वास से जुड़े पिछले अभि‍यान के बाद आगे की पहल के रूप में ‘ऑपरेशन स्माइल-द्वितीय’ का शुभारंभ किया जा रहा है, जिसे देश भर में लॉन्‍च किया जाएगा। 
  • श्री मोहम्‍मद युसूफ खान या दिलीप कुमार को उनकी विशिष्‍ट और उल्‍लेखनीय सेवाओं के लिए 2015 के गणतंत्र दिवस के अवसर पर पद्म विभूषण से सम्‍मानित करने की घोषणा की गई थी।  
  • 12वें दक्षिण एशियाई खेल 2016 (ओसी-एसएजी) की आयोजन समिति ने आज आईटीए सांस्कृतिक केन्द्र माचखोआ, गुवाहाटी, असम में आयोजित एक समारोह में प्रतीक चिन्ह और शुभंकर का अनावरण किया। प्रतीक चिन्ह में 8 पंखुड़िया हैं, जो 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में प्रतिभागी देशों को दर्शाते हैं। खेलों के शुभंकर का नाम तिखोर है, जो 12वें दक्षिण एशियाई खेल 2016 का ब्रांड एम्बेसडर है। 
  • गुजरात उदय (उज्जवल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना) स्कीम में शामिल होने वाला दसवां राज्य बना 
  • केन्द्रीय आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री श्रीपद येस्सो नाइक ने आज वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपेथी पर आधारित चार दिवसीय राष्ट्रीय आरोग्य मेले का उद्घाटन किया।

0 comments:

Post a Comment