स्‍वावलम्‍बन स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना निशक्‍तजनों के लिए

सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्रालय के निशक्‍तजनों के सशक्तिकरण संबंधी विभाग के अंतर्गत ट्रस्‍ट फंड फॉर इम्‍पॉवरमेंट ऑफ पर्सन्‍स विद् डिसबिलिटीज ने निशक्‍तजनों को समग्र एवं किफायती स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना- ‘’स्‍वावलम्‍बन स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना’’उपलब्‍ध कराने के लिए आज (21.09.2015) न्‍यू इंडिया एश्‍योरेंस कम्‍पनी लिमिटेड के साथ एक सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए।
यह योजना लाभार्थी को, साथ ही साथ उसके परिवार के सदस्‍यों (निशक्‍तजन, उसकी पत्‍नी अथवा पति और दो बच्‍चों तक ) को समग्र कवर उपलब्‍ध कराने के लिए बनाई गई है। इस योजना के अंतर्गत समस्‍त ऐज बैंड में एकल प्रीमियम रहता है और 18 से 65 साल आयु वर्ग का कोई भी निशक्‍तजन जिसके परिवार की सालाना आमदनी 3,00,000 रुपये प्रति वर्ष से कम है, वह इस  योजना का लाभ उठा सकता है। यह योजना पहले से मौजूद किसी स्थिति के लिए भी कवरेज उपलब्‍ध कराती है तथा फेमिली फ्लोटर के रूप में 2,00,000 रुपये प्रति वर्ष का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कवर उपलब्‍ध कराना भी सुनिश्चित करती है। यह योजना राष्‍ट्रीय संस्‍थानों और सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के निशक्‍तजनों के सशक्तिकरण से संबद्ध विभाग के अंतर्गत  निशक्‍तजनों के लिए कम्‍पोजिट रीजनल सेंटर (सीआरसी) की सक्रिय भागीदारी के माध्‍यम से लागू की जाएगी। पंजीकृत संगठन जागरुकता जगाने और नामांकन के लिए  बीमा कंपनी, सामाजिक न्‍याय एवं आधिकारिता मंत्रालय, स्‍वास्‍थ्‍य सेवा प्रदाताओं, राष्‍ट्रीय संस्‍थानों और सभी हितधारकों के साथ संबंध स्‍थापित करेंगे। सहमति पत्र के अंतर्गत न्‍यू इंडिया एश्‍योरेंस कम्‍पनी लिमिटेड अस्‍पतालों का एक नेटवर्क तैयार करेगी, जहां बीमित व्‍यक्ति को कैशलेस इलाज की सुविधा मिल सकेगी।

0 comments:

Post a Comment