समसामयिकी घटनाक्रम 1 to 5 जनवरी 2016

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  1 to 5 जनवरी 2016समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) जनवरी  2016 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
समसामयिकी प्रश्नोत्तरी जनवरी 2016
आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम 1 to 5 जनवरी 2016:
  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 3 जनवरी 2016 को 103वीं इंडियन साइंस कांग्रेस में उद्घाटन भाषण दिया। इसका आयोजन कहाँ हुआ ? - मैसूर विश्वविद्यालय
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज मैसूर विश्वविद्यालय में 103वीं इंडियन साइंस कांग्रेस में उद्घाटन भाषण दिया। इस साल की कांग्रेस का विषय ‘भारत में स्वदेशी विकास के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी’ है। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर 103वीं आईएससी पूर्ण कार्यवाही और टेक्नोलॉजी विज़न 2035 दस्तावेज भी जारी किया। उन्होंने वर्ष 2015-16 के लिए आईएससीए पुरस्कार भी प्रदान किए।"
  • सउदी अरब ने हाल ही में 47 कैदियों के साथ किस शिया नेता को मृत्यदंड दिया है ?  - मौलवी निमर अल-निमर
विस्तार:  सउदी अरब में आतंक के मामले में दोषी पाए गए 47 कैदियों को मौत की सजा दे दी गयी। जिसमें शिया नेता निम्र अल निम्र भी शामिल हैं। जिसके बाद ईरान ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। ईरान सरकार की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया के बीच राजधानी तेहरान में सऊदी अरब दूतावास में ईरानी लोगों ने प्रदर्शन किया।
  • वयोवृद्ध नेता श्री ए.बी. बर्धन जिनका 3 जनवरी 2015 को निधन हुआ है, किस पार्टी से सम्बंधित थे ? - मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी
विस्तार:  राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने वयोवृद्ध मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता श्री ए.बी. बर्धन के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उनके बेटे, श्री अशोक वर्धन को भेज गए अपने शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा ""आपके पिता श्री ए.बी. वर्धन के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दु:ख पहुंचा है। भाकपा के एक वरिष्ठ नेता के रूप में श्री बर्धन ने श्रमिक वर्ग के हितों को आगे बढ़ाने की दिशा में काफी योगदान दिया। उनके निधन से देश ने एक उस महान जन नेता और समर्पित ट्रेड यूनियन नेता को खो दिया है जो जमीनी स्तर पर समाज के साथ हमेशा संपर्क में रहता था।

0 comments:

Post a Comment