करेंट अफेयर्स 11 से 15 नवंबर 2016

करेंट अफेयर्स 11 से 15 नवंबर 2016प्रश्नोत्तरी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी नवंबर 2016  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रमसमाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 11 से 15 नवंबर 2016 
राजस्थान अग्रिटेक सम्मेलन (ग्राम) का आयोजन कहाँ किया गया?
A. अजमेर
B. दिल्ली
C. जयपुर
D. आगरा
Answer: C
विस्तार: तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ग्लोबल राजस्थान अग्रिटेक सम्मेलन (ग्राम) का जयपुर में 9 नवम्बर 2016 को उद्घाटन किया गया।रोजाना सम्पूर्ण सामान्यज्ञान के लिए विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

डोनाल्ड ट्रंप जो हाल ही में अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति बने है, किस पार्टी से जुड़े हैं?
A. डेमोक्रेट पार्टी
B. रिपब्लिकन पार्टी
C. कांग्रेस पार्टी
D. लेफ्ट पार्टी
Answer: B
विस्तार: रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति बने है। अमेरिका के बहुचर्चित राष्ट्रपति पद का चुनाव जब अपनी मंजिल तक पहुंच तो डोनाल्ड ट्रंप ने सारे अनुमानों पर पानी फेर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली। रोजाना सम्पूर्ण सामान्यज्ञान के लिए विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

सुप्रीम कोर्ट ने 10 नवम्बर को सतलुज-यमुना नहर मामले में किस राज्य के हक़ में फैसला सुनाया है?
A. पंजाब
B. हरयाणा
C. गुजरात
D. कर्णाटक
Answer: B
विस्तार: सतलुज-यमुना नहर मामले में 10 नवम्बर को सर्वोच्च न्यायालय ने पड़ोसी राज्यों के साथ जल साझेदारी समझौते को खत्म करने के पंजाब के फैसले को असंवैधानिक करार दिया है। रोजाना सम्पूर्ण सामान्यज्ञान के लिए विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 नवंबर को भारत-जापान बिजनेस फोरम को संबोधन कहाँ किया है?
A. दिल्ली
B. टोकियो
C. मुम्बई
D. जयपुर
Answer: B

विस्तार: भारत को दुनिया की सबसे मुक्त अर्थव्यवस्था बनाने की प्रतिबद्धता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के शीर्ष कारोबारियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया। रोजाना सम्पूर्ण सामान्यज्ञान के लिए विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment