भारत-मालदीव संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास 'ईकुवेरिन' 15 से 28 दिसम्‍बर तक

भारत-मालदीव का संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास 'ईकुवेरिन' 15 से 28 दिसम्‍बर 2016 तक मालदीव के लामु एटौल के कधढू में आयोजित किया जायेगा। यह अभ्‍यास भारतीय सेना एवं मालदीव राष्‍ट्रीय रक्षा बल के बीच 14 दिवसीय प्‍लाटून स्‍तरीय संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास है जिसका आयोजन वार्षिक आधार पर किया जाता है। इस अभ्‍यास का उद्देश्‍य दोनों देशों की सेनाओं के बीच अंत: पारस्‍परिकता बढ़ाने के विचार से जलस्‍थलचर एवं अराजकता/आतंकरोधी संचालनों पर विशेष जोर के साथ सैन्‍य प्रशिक्षण का संचालन करना है। प्‍लाटून की टुकडि़यों में बिहार रेजीमेंट के जवान तथा इतनी ही संख्‍या में मालदीव राष्‍ट्रीय रक्षा बल के जवान शामिल रहते हैं। इस अभ्‍यास का पिछला संस्‍करण भारत में केरल के त्रिवेन्‍द्रम में आयोजित किया गया था।

0 comments:

Post a Comment