समसामयिकी घटनाक्रम 21 से 31 मई 2015



समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi) 21 से 31 मई 2015 समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) मई 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com. आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
आप हमें GOOGLE+ एवं FACEBOOK पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम 21 से 31 मई 2015:

समसामयिकी घटनाक्रम 16 से 20 मई 2015



समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi) 16 से 20 2015 समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) मई 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com. आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
आप हमें GOOGLE+ एवं FACEBOOK पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम 16 से 20 2015:
-> फिलीस्तीनियों ने 15 मई 2015 को वर्ष 1948 के फिलिस्तीनी नकबा दिवस की 67वीं वर्षगाँठ के रूप में मनाया. इसके हिस्से के रूप में दर्जनों फिलिस्तीनियों ने दक्षिणी गाजा पट्टी में मार्च का मंचन किया और अपने पैतृक देश को वापस करने की कसम खाई। यह मार्च हमास द्वारा इजरायल की सीमा के पास पूर्वी खान यूनिस में अल-करारा के शहर में आयोजित किया गया।
-> केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री ने 15 मई 2015 को राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए रोड एसेट मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत की,इंटीग्रेटेड डेटा कलेक्शन सिस्टम नाम की यह प्रणाली एक वाहन से जुड़ी होती है, जिसे सड़क पर चलाकर निर्माण की गुणवत्ता का सटीक आकलन किया जा सकता है।
-> जापानी वैज्ञानिकों ने 14 मई 2015 को तत्व की नयी अवस्था की खोज की. यह तत्व एक इंसुलेटर, सुपरकंडक्टर, धातु एवं चुंबक जैसा प्रतीत होता है। यह अध्ययन तोकुहू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कोस्मस प्रसीडेस द्वारा किया गया. इसमें उन्होंने पाया कि सुपरकंडक्टर कार्बन-60 मौलिक्युल्स अथवा बकीबॉल्स से मिलकर बना है।

समसामयिकी घटनाक्रम 11 से 15 मई 2015



समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi) 11 से 15 2015 समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) मई 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com. आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
आप हमें GOOGLE+ एवं FACEBOOK पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम 11 से 15 2015:
-> अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने 12 मई 2015 को ब्रिटेन के ली एलन जॉन्सन को भारतीय अंडर-19 फुटबाल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया. जॉन्सन अंडर 19 टीम के प्रबंधन के अलावा सीनियर फुटबाल टीम के सह कोच तथा हेड स्काउट की भूमिका भी निभायेंगे। भारतीय टीम से जुड़ने से पहले वे रवांडा की फुटबाल टीम के तकनीकी निदेशक और अंडर-17 टीम के कोच पद पर नियुक्त थे।
-> राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 12 मई 2015 को चार राज्यों हेतु राज्यपालों को नियुक्त किया और दो राज्यपालों का स्थानांतरण किया. इनमें त्रिपुरा के राज्यपाल पद हेतु तथागत राय, झारखंड के राज्यपाल पद हेतु द्रौपदी मुमरु, मेघालय के राज्यपाल पद हेतु वी षणमुगनाथन एवं अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल पद हेतु जेपी राजखोआ के नाम की घोषणा की गई. यह नियुक्तियां राज्यपालों के अपना अपना प्रभार ग्रहण करने के साथ ही प्रभावी हो जाएंगी।

समसामयिकी मई 2015 प्रश्नोत्तरी



समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) मई 2015 बहुविकल्पीय प्रश्न समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) मई 2015 महीने के बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates with Multiple Choice Questions (MCQs) by www.Samsamyiki.com. आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
आप हमें GOOGLE+ एवं FACEBOOK पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी मई 2015 प्रश्नोत्तरी:
इंडिया ट्रेंड फेयर 15-17 जुलाई, 2015 को किस देश में आयोजित होगा ?
A.
अमेरिका
B.
भारत
C.
जापान
D.
कनाडा
Answer: C
माइक्रोसॉफ्ट के नए वेब ब्राउजर का क्या नाम है ?
A.
बिंग
B.
एज
C.
ड्राइव
D.
आउटलुक
Answer: B