26 to 31 May 2018 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

26 to 31 मई 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी मई 2018 के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
26 to 31 मई 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
निम्नलिखित में से किसे हाल ही में भारत का उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया गया है?
A. पंकज सरन
B. सुमित सुखीजा
C. पुष्पेन्द्र वर्मा
D. संजय राय
Answer: A
विस्तार: भारत के वरिष्ठ राजनयिक पंकज सरन को उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नियुक्त किया गया है। पंकज सरन अगस्त 1982 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुए। उन्होंने मॉस्को, वॉशिंगटन, काहिरा और ढाका में इंडियन मिशन्स में कार्य किया है। वह 2007 से 2012 तक प्रधानमंत्री कार्यालय, नई दिल्ली में संयुक्त सचिव थे।

कौन सा देश उत्तर एटलांटिक संधि संगठन (NATO) का पहला लैटिन अमेरिकी सदस्य बनने जा रहा है?
A. कांगो
B. कोलम्बिया
C. ईरान
D. चीली
Answer: B
विस्तार: कोलम्बियाई राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैन्टॉस (Juan Manuel Santos) ने 25 मई 2018 को कोलम्बिया के उत्तर एटलांटिक संधि संगठन (North Atlantic Treaty Organisation - NATO) का सदस्य बनने की आधिकारिक घोषणा की। हालांकि कोलम्बिया संगठन का पूर्णकालिक सदस्य न बनकर "वैश्विक साझीदार" (“global partner”) की भूमिका निभायेगा, जिसका अर्थ हुआ कि कोलम्बिया को संगठन के २९ पूर्णकालिक सदस्यों की तरह सैन्य कार्यवाइयों में अनिवार्य हिस्सा नहीं लेना पड़ेगा। अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इराक, जापान, दक्षिण कोरिया, मंगोलिया, न्यूज़ीलैण्ड और पाकिस्तान भी "वैश्विक साझीदार" की भूमिका में नाटो से जुड़े हुए हैं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति जुआन मैन्युअल सैन्टॉस ने वर्ष 2016 में देश के वामपंथी FARC गुरिल्लाओं के साथ एक ऐतिहासिक शांति समझौता कर पश्चिमी गोलार्द्ध के इतिहास के सबसे लम्बे चलने वाले गृह-युद्ध को बंद कराने में अहम भूमिका निभाई थी जिसके लिए उन्हें शांति का नोबेल पुरस्कार भी प्रदान किया गया था। नाटो 29 उत्तर-अमेरिकी व यूरोपीय देशों का अंतर-सरकारी सैन्य संगठन है जिसकी स्थापना 1949 में की गई थी। इसका मुख्यालय बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स (Brussels) में है।

विश्व की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली भारत की सबसे उम्रदराज महिला निम्न में से कौन बन गई हैं?
A. अरूणिमा सिन्हा
B. बछेंद्री पाल
C. शिवांगी पाठक
D. संगीता बहल
Answer: D
विस्तार: जम्मू कश्मीर की उद्यमी और पूर्व मॉडल संगीता बहल ने 53 साल की उम्र में 28 मई को विश्व की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट दो शेरपाओं की मदद से फतह की, जिसके साथ वो ऐसा करने वाली भारत की सबसे उम्रदराज महिला बन गयी हैं।

बाबा रामदेव ने किस कंपनी के साथ स्वदेशी समृद्धि सिम जारी की है?
A. बीएसएनएल
B. वोडाफोन
C. रिलायंस मोबाइल
D. रिलायंस जिओ
Answer: A
विस्तार: उपभोक्ता उत्पादों के क्षेत्र में भारी लोकप्रियता अर्जित करने के बाद बाबा रामदेव के उपक्रम पतंजलि ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के सहयोग से 28 मई 2018 को "स्वदेशी समृद्धि सिम" (Swadeshi Samriddhi SIM) नामक नया सिम कार्ड जारी किया। इस कार्ड में डेटा तथा वॉइस सुविधा के अलावा स्वास्थ्य, एक्सीडेंट तथा जीवन बीमा का लाभ मिला है।  हालांकि यह सिम कार्ड फिलहाल सिर्फ पतंजलि के कर्मियों को उपलब्ध कराया जायेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई 2018 को किस देश में रुपे कार्ड, भीम और एसबीआई ऐप को लॉन्च किया?
A. सिंगापुर
B. अफगानिस्तान
C. ईरान
D. चीन
Answer: A
विस्तार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई 2018 को सिंगापुर में रुपे कार्ड, भीम और एसबीआई ऐप को लॉन्च किया। भारत की रूपे डिजिटल भुगतान प्रणाली को सिंगापुर की 33 साल पुरानी नेटवर्क फोर इलेक्ट्रोनिक ट्रांसफर्स (एनईटीएस) से जोड़ा गया है।

पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

21 to 25 May 2018 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

21 to 25 मई 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी मई 2018 के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
21 to 25 मई 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
आसियान फिल्म महोत्सव-2018 निम्नलिखित में से किस शहर में आयोजित किया जा रहा है?
A. दिल्ली
B. क्योटो
C. जिनेवा
D. लक्सम्बर्ग
Answer: A
विस्तार: आसियान फिल्म महोत्सव-2018 नई दिल्ली के सीरी फोर्ट सभागार में आयोजित किया जा रहा है।

निम्नलिखित में से किसे कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है?
A. वाई ई चेरापल्ली
B. के एस रमेश कुमार
C. दीपक दास
D. देवेन सिंह पहरोलिया
Answer: B
विस्तार: सांसद एवं पूर्व मंत्री के एस रमेश कुमार को कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के लिए चुन लिया गया। बीजेपी उम्मीदवार एस सुरेश कुमार के अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के बाद वे निर्वाचित घोषित किए गए। मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के बहुमत साबित करने से पहले इसे कांग्रेस की बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है। बीजेपी नेतृत्व से निर्देश मिलने के बाद सुरेश कुमार ने बैठक शुरू होने पर अपना नामांकन वापस ले लिया।

कर्णाटक का नया उप-मुख्यमंत्री किसे बनाया गया है? -
A. एच.डी. कुमारस्वामी
B. वजुभाई वाला
C. बी.एस. येदयुरप्पा
D. जी. परमेश्वरा
Answer: D
विस्तार: कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने कर्नाटक विधान सौधा में 23 मई 2018 को आयोजित एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह में जनता दल (सेक्युलर) पार्टी के विधानमण्डल दल के नेता एच.डी. कुमारस्वामी को राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई। इस शपथ-ग्रहण समारोह की सबसे मुख्य विशेषता यह रही कि इसमें लगभग सभी भाजपा-विरोधी पार्टियों के नेताओं ने शिरकत कर इस कार्यक्रम को भाजपा विरोधी मोर्चे की शुरूआत का कार्यक्रम बना दिया। 58-वर्षीय कुमारस्वामी के लिए यह मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी पारी है। इससे पूर्व वे 2006-07 में भाजपा के साथ हुए गठबन्धन के तहत 20 माह के लिए राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे। वहीं जेडीएस को बिना शर्त समर्थन करने वाली कांग्रेस के जी. परमेश्वरा (G. Parameshwara) को राज्य का उप-मुख्यमंत्री बनाया गया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व राज्य विधानसभा चुनावों में सर्वाधिक 104 सीट जीतने वाली भाजपा के बी.एस. येदयुरप्पा (B.S. Yeddyurappa) ने नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी लेकिन बहुमत न जुटा पाने के कारण उन्होंने 19 मई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

निम्नलिखित में से किसे हाल ही में पाकिस्तान का अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है?
A. अब्दुल बाशित
B. मलिक मोहम्मद
C. हसमत-उल-जिया
D. नासिर-उल-मुल्क
Answer: D
विस्तार: पूर्व मुख्य न्यायाधीश नसीर उल मुल्क (Nasir Ul Mulk) को 28 मई 2018 को पाकिस्तान का कार्यवाहक प्रधानमंत्री (caretaker Prime Minister) नियुक्त किया गया। उन्हें 25 जुलाई 2018 को देश में होने वाले आम-चुनावों तक के लिए यह कार्यभार सौंपा गया है। उनकी नियुक्ति से राष्ट्रपति शाहिद खकान अब्बासी (President Shahid Khaqan Abbasi) की सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (PML-N) और विपक्षी नेता सैय्यद खुर्शीद अहमद शाह (Syed Khurshid Ahmed Shah) की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के बीच हफ्तों से चले आ रहे तनाव का पटाक्षेप हो गया। नसीर उल मुल्क, जोकि पाकिस्तान के चुनाव आयोग के अंतरिम प्रमुख की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं, अब एक नौकरशाह सरकार का संचालन आम-चुनावों तक करेंगे क्योंकि देश की चुनी हुई सरकार तथा संसद 31 मई 2018 को भंग कर दी जायेगी।

किस देश में जनमत संग्रह से ‘गर्भपात’ पर लगे प्रतिबंध को खत्म कर दिया गया?
A. आयरलैंड
B. नेपाल
C. चीन
D. इराक
Answer: A
विस्तार: आयरलैंड में जनमत संग्रह से गर्भपात पर लगे प्रतिबंध को खत्म कर दिया गया है। यह जनमत संग्रह गर्भपात पर लगे प्रतिबंध को हटाने को लेकर किया गया था। खास बात यह रही कि इस पूरी मुहिम के पीछे एक भारतीय महिला रही। आयरलैंड में भारतीय दंतचिकित्सक सविता हलप्पनवार को 2012 में गर्भपात की इजाजत नहीं मिलने पर एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद से ही देश में गर्भपात पर चर्चा छेड़ दी।



पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

16 to 20 May 2018 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

16 to 20 मई 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी मई 2018 के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
16 to 20 मई 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
17 मई 2018 को ललित कला अकादमी का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
A. उत्तम पछरने
B. अशोक वाजपेयी
C. सुधाकर शर्मा
D. लालजी अहीर
Answer: A
विस्तार: विख्यात कलाकार और मूर्तिकार उत्तम पचर्णे (Uttam Pacharne) को केन्द्र सरकार ने ललित कला अकादमी (Lalit Kala Akademi) के नए अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त करने की घोषणा 17 मई 2018 को की। उन्होंने वर्ष 1985 में राष्ट्रीय ललित कला अकादमी पुरस्कार जीता था जबकि उसी वर्ष महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया था। उल्लेखनीय है कि ललित कला अकादमी भारत में ललित कलाओं की राष्ट्रीय अकादमी है जिसकी एक स्वायत्त संस्था के तौर पर वर्ष 1954 में दिल्ली में स्थापना की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य भारत की कलाओं को देश तथा विदेश में प्रचारित करना तथा इसके बारे में जानकारी को सुलभ बनाना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस राज्य में किशनगंगा पनबिजली परियोजना का उद्घाटन किया?
A. कर्नाटक
B. मध्य प्रदेश
C. कश्मीर
D. तमिलनाडु
Answer: C
विस्तार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कश्मीर घाटी के बांदीपोरा जिले में 330 मेगावॉट किशनगंगा जलविद्युत परियोजना का उद्धाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर में 330 मेगावॉट वाले किशनगंगा पनबिजली प्रॉजेक्ट के उद्घाटन करने के बाद 1960 के सिंधु जल समझौते के उल्लंघन का मुद्दा विश्व बैंक के सामने उठाने के लिए पाकिस्तान ने अपना 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल वॉशिंगटन रवाना कर दिया।

मई 2018 में दुनिया का दूसरा सबसे पुराना पाषाण भारत के किस राज्य में पाया गया है?
A. गुजरात
B. केरल
C. ओडीशा
D. राजस्थान
Answer: C
विस्तार: आठ वर्ष पूर्व ओडीशा (Odisha) के केन्दूझर (Kendujhar) जिले के चम्पुआ (Champua) नामक स्थान में आठ वर्ष पूर्व पाए गए पाषाण के एक खण्ड ने भारत को भूगर्भशास्त्र अनुसंधान के क्षेत्र में एक बड़ा मुकाम दिलाया। कलकत्ता विश्वविद्यालय (University of Calcutta), मलेशिया (Malaysia) के कर्टिन विश्वविद्यालय (Curtin University) और बीजिंग (Beijing) की चाइनीज़ एकाडमी ऑफ जियोलॉजिकल साइंसेज़ (Chinese Academy of Geological Sciences) द्वारा खोजे गए इस पाषाण खण्ड से जुड़े तथ्य मई 2018 के दौरान "साइंटीफिक रिपोर्ट्स" (‘Scientific Reports’) नामक जर्नल में प्रकाशित किए गए। इस पाषाण खण्ड से अधिक पुराना एकमात्र पाषाण पश्चिम ऑस्ट्रेलिया (Australia) के जैक हिल (Jack Hill) में पाया गया पाषाण है जिसकी अनुमानित आयु लगभग 4.4 अरब वर्ष है।

मई 2018 में निपाह वायरस कौनसे राज्य में सर्वाधिक फैला है?
A. राजस्थान
B. केरल
C. तमिलनाडु
D. बिहार
Answer: B
विस्तार: केरल में निपाह वायरस के बाद काफी जगह स्कूल और कॉलेजों को 12 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित परीक्षाओं को छोड़कर सभी परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं। राज्य में 17 मई को निपाह वायरस की पुष्टि होने के बाद अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। निपाह वायरस से संक्रमित मनुश्य को आमतौर पर बुखार, सिरदर्द, उनींदापन, मानसिक भ्रम, कोमा, विचलन होता है। निपाह वायरस से प्रभावित लोगों को सांस लेने की दिक्कत होती है और साथ में जलन महसूस होती है। वक्त पर इलाज नहीं मिलने पर मौत भी सकती है। निपाह वायरस चमगादड़ों और सूअर जैसे जानवरों से फैसले हैं। उल्लेखनीय है कि निपाह वाइरस की सर्वप्रथम पहचान मलेशिया में वर्ष 1998 में हुई थी जबकि भारत में इसका पहला मामला वर्ष 2001 में तथा इसके 6 वर्ष पाया गया था तथा इसके चलते देश में कुल 50 मौते हुई थीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 मई 2018 को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से रूस के किस शहर में अनौपचारिक मुलाकात की?
A. सोची
B. मास्को
C. मोरोज सिटी
D. इनमें से कोई नहीं
Answer: A
विस्तार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 मई 2018 को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से सोची (रूस) में अनौपचारिक मुलाकात की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अनौपचारिक वार्ता का लक्ष्य दोनों देशों के बीच आपसी दोस्ती एवं विश्वास के बूते महत्वपूर्ण वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर साझा राय बनाना था।

केन्द्र सरकार द्वारा मई 2018 के दौरान दी गई स्वीकृति के अनुसार भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को अब किस रंग की नम्बर प्लेट दी जायेगी?
A. लाल
B. पीला
C. हरा
D. सफ़ेद
Answer: C
विस्तार: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को जल्द ही हरे रंग की नम्बर प्लेट द्वारा विशिष्ट पहचान प्रदान की जायेगी। इस सम्बन्ध में केन्द्र सरकार के समक्ष रखे गए एक प्रस्ताव को उसने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। हरे रंग की नम्बर प्लेट मिलने के बाद देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को कुछ अतिरिक्त सुविधाएं मिल सकेंगी, जैसे टोल प्लाज़ा में दरों में रियायत, पार्किंग में प्राथमिकता, आदि। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान स्वीकृति के अनुसार निजी (personal) इलेक्ट्रिक वाहनों की हरे रंग की नम्बर प्लेट में सफेट अक्षरों से नम्बर लिखा जायेगा जबकि वाणिज्यिक (commercial) इलेक्ट्रिक वाहनों की नम्बर प्लेट में पीले अक्षरों से नम्बर लिखा जायेगा। इलेक्ट्रिक वाहनों को अलग रंग की नम्बर प्लेट प्रदान करने का फैसला मुख्यत: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का अधिक प्रसार करने के लिए लिया गया है।


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

11 to 15 May 2018 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

11 to 15 मई 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी मई 2018 के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
11 to 15 मई 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
बिम्सटेक 2018 की मेजबानी निम्न में से कौन सा देश करेगा?
A. नेपाल
B. पाकिस्तान
C. चीन
D. रूस
Answer: A
विस्तार: नेपाल बिम्सटेक 2018 की मेजबानी करेगा। काठमांडू (राजधानी शहर) में भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के दौरान नेपाल के प्रधान मंत्री केपी शर्मा ओली ने इसकी घोषणा की थी।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के अनुसार कौन से शहर को पहला स्थान प्राप्त हुआ है?
A. इंदौर
B. वाराणसी
C. पटियाला
D. चंडीगढ़
Answer: A
विस्तार: स्वच्छ भारत अभियान के तहत किये गए सर्वेक्षण में इंदौर लगातार दूसरी बार सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया। भारत के सबसे स्वच्छ शहरों के सरकार के सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश का इंदौर सबसे स्वच्छ शहर के रूप में सामने आया है। इसके बाद भोपाल और चंडीगढ़ का नंबर रहा  पिछले सर्वेक्षणों की तुलना में इस बार आम नागरिकों से मिली प्रतिक्रिया को खासा महत्व दिया गया था। इस सर्वेक्षण के लिए 37.66 लाख लोगों ने अपनी राय दी थी. ये लोग देश की 4,203 नगरपालिकाओं से आते हैं। इंदौर पिछले साल भी सबसे स्वच्छ शहर चुना गया था। उस समय सिर्फ 430 शहरों के लिए सर्वेक्षण कराया गया था लेकिन इस बार करीब 4200 शहरों को शामिल किया गया था।

9 मई 2018 को की गई घोषणा के अनुसार कौन सी कम्पनी फ्लिपकार्ट में 77% हिस्सेदारी 16 अरब डॉलर में खरीद रही है?
A. वॉलमार्ट
B. अमेजन
C. जबोंग
D. पेटम
Answer: A
विस्तार: दिग्गज अमेरिकी रिटेल समूह वॉलमार्ट इन्कॉरपोरेटेड (Wal-Mart Inc.)ने 9 मई 2018 को घोषणा की कि उसने एक समझौता किया है जिससे वह  भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कम्पनी फ्लिपकार्ट समूह (Flipkart Group) में सबसे बड़ा हिस्सेदार (largest shareholder) बन जायेगा। इस समझौते के तहत वॉलमार्ट फ्लिपकार्ट में की लगभग 77% हिस्सेदारी को लगभग 16 अरब डॉलर की भारी-भरकम कीमत में खरीदेगा। हालांकि इस करार को अभी भारतीय नियामकों की मंजूरी मिलना शेष है। इस सौदे ने फ्लिपकार्ट का कुल मूल्यांकन लगभग 20.8 अरब डॉलर ($20.8 billion) का किया है जबकि कम्पनी का पूर्व मूल्यांकन मात्र 12 अरब डॉलर के आस-पास था। हिस्सेदारी के इस करार के क्रियान्वित होने के बाद फ्लिपकार्ट में अधिशेष लगभग 23% हिस्सेदारी उसके वर्तमान शेयरधारकों में रह जायेगी, जिनमें प्रमुख हैं - फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल (Binny Bansal), टेनसेंट होल्डिंग्स लिमिटेड (Tencent Holdings Limited), टाइगर ग्लोबल मैनेजमेण्ट (Tiger Global Management LLC) और माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन (Microsoft Corp.)। वहीं फ्लिपकार्ट के एक अन्य सह-संस्थापक सचिन बंसल (Sachin Bansal) कम्पनी में अपनी 5.96% की हिस्सेदारी को बेच कर कम्पनी से बाहर हो जायेंगे। इसके लिए उन्हें लगभग 1.23 अरब डॉलर हासिल होंगे।

किस देश की सरकार ने 1 जून से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) खत्म करने की घोषणा की है?
A. भारत सरकार
B. मलेशियाई सरकार
C. जापान सरकार
D. चीन सरकार
Answer: B
विस्तार: मलेशियाई सरकार ने 1 जून से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) खत्म करने की घोषणा की है। दरअसल, इससे पहले मलेशिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने जीएसटी को अलोकप्रिय बताते हुए कहा था कि देश के पास इसे हटाने के लिए पर्याप्त राजस्व है। गौरतलब है, पिछले साल मलेशिया को जीएसटी से करीब ₹74,440 करोड़ की कमाई हुई थी।


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

6 to 10 May 2018 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

6 to 10 मई 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी मई 2018 के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
6 to 10 मई 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
अमेरिका ने तेल अवीव से हटाकर निम्नलिखित में से किस स्थान पर दूतावास आरंभ किया?
A. येरुशलम
B. गाज़ा
C. बगदाद
D. करजई
Answer: A
विस्तार: अमेरिका ने पूर्व घोषणा के अनुसार इज़राइल में अपना दूतावास तेल अवीव से येरुशलम स्थानांतरित किया। यरुशलम में कड़ी सुरक्षा के बीच अमेरिकी दूतावास के उद्घाटन की तैयारियां शुरू हो गई है। इस कदम से इस्राइली यहूदियों में खुशी की लहर है और वह इसे ‘ऐतिहासिक’ घटनाक्रम मानते हैं. लेकिन फलीस्तीनी इसे उकसावे से भरे कदम के रूप में देखते हैं जिससे इस क्षेत्र में शांति की संभावना क्षीण हो सकती है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल दिसंबर में अमेरिका का दूतावास तेल अवीव से हटाकर यरुशलम करने की घोषणा की थी। अमेरिका के इस कदम का इस्राइल के लोगों ने स्वागत किया था, वहीं फलस्तीनी इससे गुस्सा थे क्योंकि वह मानते हैं कि इस्राइल ने पूर्वी यरुशलम पर जबरन कब्जा किया है।

आरबीआई ने किस बैंक पर जोखिम वाली परिसंपत्तियों को कर्ज़ देने और ऊंची लागत की जमाएं स्वीकारने पर प्रतिबंध लगा दिया है?
A. इलाहाबाद बैंक
B. भारतीय स्टेट बैंक
C. ऐक्सिस बैंक
D. बैंक ऑफ बड़ौदा
Answer: A
विस्तार: सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक इलाहाबाद बैंक ने कहा है कि बिगड़ते वित्तीय स्वास्थ्य के मद्देनजर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने उस पर जोखिम वाले क्षेत्रों को ऋण देने और ऊंची लागत की जमा जुटाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। आरबीआई की ओर से यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब हाल ही में उसने देना बैंक पर काफी सारे प्रतिबंध लगाए हैं। रिजर्व बैंक की ओर से यह कदम त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) करते हुए उठाया गया है। शेयर बाजार को दी जानकारी में इलाहाबाद बैंक ने बताया कि रिजर्व बैंक ने बैंक के पूंजी पर्याप्तता अनुपात और कर्ज अनुपात की स्थिति को देखते हुए यह अतिरिक्त कदम उठाए हैं। पहले से ही पीसीए प्रक्रिया से गुजर रहे इलाहाबाद बैंक से रिजर्व बैंक ने उच्च जोखिम वाले कर्ज में कमी लाने और ऐसी परिसंपत्तियों को कर्ज देने से बचने के लिए कहा है।

समाजवाद के प्रणेता कार्ल मार्क्स (Karl Marx) की कौन सी जयंती पूरी दुनिया में 5 मई 2018 को धूम-धाम से मनाई गई?
A. 100वीं
B. 300वीं
C. 200वीं
D. 50वीं
Answer: C
विस्तार: दार्शनिक, क्रांतिकारी नेता, समाजवाद के प्रणेता तथा "दास कैपिटल" (“Das Capital”) जैसी कालजयी पुस्तक के रचनाकार कार्ल मार्क्स (Karl Marx) की 200वीं वर्षगाँठ 5 मई 2018 को मनाई गई। मार्क्स का जन्म ठीक 200 वर्ष पूर्व 5 मई 1818 को जर्मनी में हुआ था। इस अवसर पर सारी दुनिया में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आधिकारिक कार्यक्रम का आयोजन उनकी जन्मस्थली जर्मनी (Germany) के ट्रियर (Trier) नामक स्थान पर हुआ। उल्लेखनीय है कि कम्यूनिस्ट घोषणापत्र (Communist Manifesto) तैयार करने वाले कार्ल मार्क्स के सिद्धांतों की लोकप्रियता के बारे में भले प्रश्न उठाए जा रहे हों क्योंकि पिछले 100 वर्षों में तमाम समाजवादी देशों में हुई घटनाएं इस ओर इशारा करती हैं लेकिन आधुनिक युग के अद्वितीय विचारक और मानव सम्मान के मौलिक विचारों के सम्बन्ध में उनका कद लम्बे अर्से तक ऊँचा बना रहेगा।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने हाल ही में किसे लगातार दूसरी बार निर्विरोध स्वतंत्र चेयरमैन चुन लिया हैं?
A. शशांक मनोहर
B. ज़हीर अब्बास
C. सुनील गावस्कर
D. रवि शास्त्री
Answer: A
विस्तार: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शशांक मनोहर को लगातार दूसरी बार निर्विरोध स्वतंत्र चेयरमैन चुन लिया। इससे पहले 2016 में भी उन्हें काउंसिल का चेयरमैन चुना गया था। चुनाव की प्रक्रिया के मुताबिक, आईसीसी के निदेशकों को किसी पूर्व या वर्तमान निदेशक को अध्यक्ष पद के लिए नामित करना होता है। नामित उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए दो या दो से ज्यादा निदेशकों का समर्थन चाहिए होता है। हालांकि, इस बार चुनाव में सिर्फ मनोहर इकलौते नामित उम्मीदवार थे, ऐसे में चुनाव प्रक्रिया की देखरेख करने वाले स्वतंत्र ऑडिट कमेटी के अध्यक्ष एडवर्ड क्विनलैन ने मनोहर को सफल उम्मीदवार घोषित कर दिया।

बिम्सटेक 2018 की मेजबानी निम्न में से कौन सा देश करेगा?
A. नेपाल
B. पाकिस्तान
C. चीन
D. रूस
Answer: A
विस्तार: नेपाल बिम्सटेक 2018 की मेजबानी करेगा। काठमांडू (राजधानी शहर) में भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के दौरान नेपाल के प्रधान मंत्री केपी शर्मा ओली ने इसकी घोषणा की थी।


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

1 to 5 May 2018 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

1 to 5 मई 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी मई 2018 के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
1 to 5 मई 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के किस पूर्व अध्यक्ष का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
A. मोहन पटेल
B. राहुल सचदेवा
C. संजय कुमार
D. पीपी लक्ष्मणन
Answer: D
विस्तार: अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के पूर्व अध्यक्ष और फीफा की अपीली समिति के पूर्व सदस्य पी पी लक्ष्मणन का निधन हो गया.

15वां प्रवासी भारतीय दिवस 21 जनवरी से 23 जनवरी 2019 तक उत्तर प्रदेश के किस शहर में आयोजित किया जाएगा?
A. इलाहाबाद
B. वाराणसी
C. कानपुर
D. लखनऊ
Answer: B
विस्तार: 15 वां प्रवासी भारतीय दिवस 21 जनवरी से 23 जनवरी 2019 तक वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में आयोजित किया जाएगा.

2 मई 2018 को दी भारत का 100वाँ परिचालित हवाई-अड्डा कौनसा बना है?
A. जालंधर
B. पेकयोंग
C. मनाली
D. किशनगढ़
Answer: B
विस्तार: सिक्किम (Sikkim) का पेकयोंग (Pekyong) हवाई अड्डा जब जून 2018 में शुरू किया जायेगा तब यह देश का कुल 100वाँ परिचालित हवाई-अड्डा बन जायेगा। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना "उड़े देश का आम आदमी" (UDAN) के तहत स्पाइसजेट (SpiceJet) एयरलाइन को पेकयोंग (Pekyong) से कोलकाता (Kolkata) के बीच हवाई सेवा शुरू करने की अनुमति हासिल हो गई है। यह जानकारी नागर विमानन मंत्री जयंत सिन्हा ने 2 मई 2018 को दी। सिक्किम ही देश का एकमात्र ऐसा राज्य था जो देश के हवाई अड्डे में शामिल नहीं था। अब पेकयोंग से पहली हवाई सेवा शुरू होने से सिक्किम भी देश के हवाई मानचित्र में शामिल हो जायेगा।

हाल ही में फ़ोर्ब्स द्वारा जारी की गई विश्व के सबसे ताकतवर लोगों की सूची में नरेंद्र मोदी को कौन सा स्थान मिला है?
A. 9वां
B. 7वां
C. 8वां
D. 5वां
Answer: A
विस्तार: प्रतिष्ठित फोर्ब्स पत्रिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया के 10 सबसे ताकतवर लोगों की सूची में शामिल किया है। विश्व के सबसे ताकतवर 74 लोगों की सूची में पीएम मोदी नौवें स्थान पर हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को लगातार चौथी बार इस सूची में शीर्ष स्थान पर रखा गया है, वहीं अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्थान उनके बाद है। इस लिस्ट में जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल तीसरे स्थान पर हैं। चौथे स्थान पर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग हैं, जबकि पोप फ्रांसिस पांचवें नंबर पर हैं।

किस देश ने 2015 के ईरान परमाणु समझौते से बाहर निकलने की घोषणा की ?
A. पाकिस्तान
B. नेपाल
C. अमेरिका
D. रूस
Answer: C
विस्तार: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2015 के ईरान परमाणु समझौते से बाहर निकलने की घोषणा की है। गौरतलब है कि ट्रंप ने इस समझौते को एकतरफा बताते हुए इसकी आलोचना की थी।

पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

मई 2018 Current Affairs in Hindi May 2018

समसामयिकी (Current Affairs in Hindi May 20181 से 31 मई 2018 बहुविकल्पीय प्रश्न :  समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) मई 2018 महीने के बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रमसमाचार (News) with Daily Updates with Multiple Choice Questions (MCQs) by www.Samsamyiki.com. आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं: 
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: https://goo.gl/kqR71x 

समसामयिकी प्रश्नोत्तरी 1 से 31 मई 2018:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK