वैश्विक उद्यमशीलता सम्मेलन 2017 हैदराबाद में

भारत सरकार और अमेरिका के उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल ने दिनांक 28 से 30 नवंबर 2017 को हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र, हैदराबाद, भारत में आयोजित होने वाले वैश्विक उद्यमशीलता सम्मेलन 2017 (Global Entrepreneurship Summit) की योजना बनाने के लिए नीति आयोग में मुलाकात की । इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल की प्रमुख तथा राष्ट्रपति ट्रंप की सलाहकार, इवांका ट्रंप द्वारा किया जाएगा ।
GES विश्वभर के उभरते उद्यमियों , निवेशकों और व्यवसायिक प्रमुखों का उत्कृष्ट वार्षिक सम्मेलन है। नेटवर्किंग, मेंटरिंग और कार्यशालाओं के माध्यम से, जी ई एस  उद्यमियों को उनके विचार प्रदान करने, भागीदारी का निर्माण करने, सुरक्षित वित्तपोषण और नवाचारी वस्तुओं एवं सेवाओं का निर्माण करने के लिए सशक्त बनाता है, जिससे समाज का रूप परिवर्तन किया जा सके। जीईएस 2017 में उद्यमियों और निवेशकों, ज्ञान आधारित प्रमुख उद्योगों के सीईओ सहित 1600 प्रतिभागी भाग लेंगे। यह विश्वभर की विविध पृष्ठभूमियों से उधमी प्रतिभाओं का प्रतिनिधित्व होगा।

0 comments:

Post a Comment