15, 16 अप्रैल 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

15, 16 अप्रैल 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी अप्रैल 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
15, 16 अप्रैल 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव में किस पार्टी ने जीत दर्ज की है?
A. भाजपा 
B. नेशनल कांफ्रेंस
C. कांग्रेस 
D. पीडीपी
Answer: B 
विस्तार : जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव में 15 अप्रैल को नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूख अब्दुतल्ला1 को जीत मिली है| उन्होंनने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पीडीपी के नज़ीर अहमद को हराया| पिछले लोकसभा चुनाव में यह सीट पीडीपी नेता तारिक हमीद कर्रा ने जीती थी लेकिन राज्य् में पीडीपी-बीजेपी सरकार के सत्ताूरूढ़ होने के बाद उपजी सियासी परिस्थितियों में उन्होंेने पीडीपी की नीतियों से नाराज होकर इस्तीसफा दे दिया था|  इस कारण रिक्ति हुई सीट पर यहां चुनाव हुए थे| श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव नौ अप्रैल को हुए थे जिसमें सबसे कम 7.13 प्रतिशत मतदान हुआ था|  मतदान के दिन हिंसा हुई थी जिसमें आठ व्यक्तियों की मौत हो गई थी और सैकड़ों अन्य जख्मी हो गए थे| सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘आधार पे’ की शुरुआत कहाँ पर की है ?
A. दिल्ली
B. नागपुर
C. बनारस
D. सूरत
Answer: B
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल नागपुर में बायोमेट्रिक आधारित भुगतान प्रणाली 'आधार पे' की शुरुआत की, जिसके बाद लेन-देन के लिए डेबिट कार्ड, पिन और पासवर्ड की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। 'आधार पे' के जरिए डिजिटल भुगतान की प्रक्रिया बेहद आसान हो गया है और सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

‘बोहाग बिहू उत्सव कहाँ पर मनाया जा रहा है?
A. राजस्थान
B. बिहार
C. असम
D. केरल
Answer: C
‘बोहाग बिहू उत्सव असम में मनाया जा रहा है| इस उत्सव को रंगोली बिहू भी कहाँ जाता है| ऐसी मान्यता है कि इस दिन गायों को खुला नहीं रखा जाता है। गाय के चरवाहे एक डलिया में ....|सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

किस राज्य ने 16 अप्रैल 2017 को एक विधेयक को पारित कर मुस्लिम समुदाय के आरक्षण को बढ़ाकर 12% कर दिया?
A. गुजरात
B. तेलंगाना
C. उत्तरप्रदेश
D. बिहार
Answer: B
विस्तार: तेलंगाना विधानसभा ने उस महत्वपूर्ण विधेयक को 16 अप्रैल 2017 को पारित कर दिया जिसके माध्यम से शिक्षण संस्थानों में प्रवेश तथा राजकीय नौकरियों में मुस्लिम समुदाय के आरक्षण को बढ़ाकर 12% करने तथा अनुसूचित जनजाति (ST) के आरक्षण को... सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment