चुनाव आयोग के सूचना पत्र का पहला अंक जारी

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त डॉ. नसीम जैदी और चुनाव आयुक्‍त श्री ए के जोती ने आज यहां भारतीय चुनाव आयोग (ईएसआई) सूचना पत्र का पहला अंक जारी किया है। त्रैमासिक सूचना पत्र के पहले अंक में अप्रैल-जून, 2015 की अवधि के दौरान देश में हुई सभी बड़ी चुनावी गतिविधियां शामिल हैं। ईएसआई सूचना पत्र में ईएसआई परियोजनाओं एवं गतिविधियों के बारे में सभी महत्‍वपूर्ण खबरों और हाल की जानकारियां शामिल है, जिसे सभी साझीदारों के साथ साझा किया जाता है। सूचना पत्र में नियुक्तियों एवं सेवानिवृतियों, राष्‍ट्रीय मतदाता सूची दुरस्‍तीकरण एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम (एनईआरपीएपी) राष्‍ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल और अन्‍य मतदाता सूची संबंधी गतिविधियों, मतदाताओं के लिए जागरूकता गतिविधियों, सर्वश्रेष्‍ठ प्रचलनों, क्षमता निर्माण, सम्‍मेलनों एवं सलाह मशविरों, चुनाव व्‍यय निगरानी, महत्‍वपूर्ण आदेशों, अंतरराष्‍ट्रीय अतिथियों एवं यात्राएं, विश्‍व के अन्‍य चुनाव प्रबंधन निकायों के साथ संपर्कों तथा देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से चुनावी खबरों के क्षेत्रों समेत चुनाव आयोग के कामकाज के विभिन्‍न पहलुओं के कई प्रयास शामिल हैं।
आयोग का मानना है कि सूचना पत्र के विषय वस्‍तुओं में चुनाव आयोग के कामकाज के कई क्षेत्रों की जानकारियां शामिल है और यह कार्यों के प्रति उसकी समर्पण भावना को पूरी तरह दर्शाता है। यह सूचना पत्र पूरे देश में संपूर्ण चुनाव तंत्र तथा अन्‍य साझीदारों के बेहद उपयोगी होगा जो उन्‍हें नवीनतम जानकारियों से सुसज्ज्ति करेगा। ईएसआई आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्‍ध होगा।

0 comments:

Post a Comment