प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत एवं बांग्लादेश के साथ रेल सेवा शुरू की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने विशेष वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये कोलकाता और बांग्लादेश के तीसरे सबसे बड़े शहर खुलना के बीच रेल सेवा को 9 नवंबर 2017 को हरी झंडी दिखाई। दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने दो रेलवे ब्रिज जो ढाका को चिटगांव और सिलहट को जोड़ने वाले पुलों का भी उद्घाटन किया। दोनों देशों के बीच संपर्क को बढ़ाने के लिए दोनों देशों के प्रयासों को प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार दोहराया और कहा कि इससे दोनों देशों का विकास होगा।
प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच संपर्क साधनों को बढ़ाने के लिए 1965 के विज़न का ज़िक्र किया और कहा कि ये रेल सेवा उसी विज़न का परिणाम है। दोनों देशों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के कस्टम क्लीयरेंस के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्री सुविधा केंद्र का भी उद्घाटन किया गया।

0 comments:

Post a Comment