5, 6 जुलाई 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

5, 6 जुलाई 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी जुलाई 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
5, 6 जुलाई 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
A. अचल कुमार ज्योति
B. नसीम जैदी
C. अशोक जैन
D. राजीव कुमार
Answer: A 

विस्तार: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में गुजरात कैडर के आईएएस अचल कुमार ज्योति मंजूरी दी। ज्योति मौजूदा चुनाव आयुक्त नसीम जैदी की जगह लेंगे। जैदी का कार्यकाल 6 जुलाई 2017 खत्म हो रहा है। ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?
A. राजीव कुमार
B. आर. के. पचनंदा
C. संजय कुमार
D. संदीप कुमार
Answer: C
विस्तार: संजय कुमार, 1985 बैच के आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी, हिमाचल प्रदेश कैडर ने आज राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक (डीजी) का पदभार संभाल लिया। एनडीआरएफ के महानिदेशक का पद निवर्तमान अधिकारी श्री आर. के. पचनंदा को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का महानिदेशक नियुक्त किए जाने के बाद से ही रिक्त पड़ा था। एनडीआरएफ का डीजी नियुक्त किए जाने से पहले श्री संजय कुमार हिमाचल प्रदेश में पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे। ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment