2 दिसंबर 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

2 दिसंबर 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी दिसंबर 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
2 दिसंबर 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
गुजरात सरकार ने हाल ही में किस आईपीएस अधिकारी को नया प्रभारी पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है?
A. विवेक कुमार
B. संदीप जैन
C. प्रमोद कुमार
D. अनिरुद्ध मलिक
Answer: C
विस्तार : चुनाव आयोग के निर्देश पर 1 दिसंबर को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तथा 1983 बैच के आईपीएस प्रमोद कुमार ने गुजरात के नये प्रभारी पुलिस महानिदेशक(इंचार्ज DGP) का पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने महिला पुलिस अधिकारी गीता जोहरी की जगह ली। 1982 बैच की आईपीएस महिला पुलिस अधिकारी गीता जोहरी के रिटायर होने से यह पद रिक्त हो गया था। राज्य में विधानसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता के कारण आयोग से इस नियुक्ति की मंजूरी लेनी पड़ी है। उनका कार्यकाल अगले साल फरवरी में समाप्त हो रहा है। कल कोई निर्णय नहीं होने के कारण अंतरिम व्यवस्था के तौर पर वरिष्ठ अधिकारी मोहन झा इस कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे। ....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

उहुरु केन्याता किस देश के नए राष्ट्रपति बने हैं?
A. केन्या
B. जिम्बाब्वे 
C. इराक 
D. सूडान 
Answer: A 
विस्तार : उहुरु केन्याता ने देरी और बहिष्कार द्वारा चिह्नित कड़े-विवादित चुनाव के फिर से शुरू होने के एक महीने बाद केन्या के राष्ट्रपति के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण की.केन्याता का कार्यकाल अंतिम पांच वर्ष का होगा। 55 वर्षीय केन्याता को अक्टूबर के चुनाव में 98 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे, जिसका मुख्य विपक्षी नेता, रेला ओडिन्गा ने बहिष्कार किया था, जिन्होंने आरोप लगाया था कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं हुए।  ....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment